15-18 Years Children Vaccine Registration
Children vaccine registration : 15-18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीन रजिस्ट्रेशन आज 1 जनवरी से शुरू
Children vaccine registration begins on 1 January 2022 in India. Protect your child! Getting your children(15-18 yrs) vaccinated is the best thing you can do to protect them from COVID-19. Vaccination slots can now be booked for children aged 15-18 yrs. Both online and walk-in are available.
Vaccination for children : बच्चों का वैक्सीन रजिस्ट्रेशन –
भारत में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीन रजिस्ट्रेशन आज यानि 1 जनवरी 2022 से शुरू हो चूका है। वैक्सीन और बचाव ही कोरोना का एकमात्र उपाय है। अभी तक भारत में 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन दी जा रही थी। 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी जिसका रजिस्ट्रेशन आज (1 जनवरी 2022) से शुरू हो गया है। कोरोना से बचाव के लिए अपने बच्चों का वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने बच्चों का किस प्रकार ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

Registration process for children vaccine –
बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन दो प्रकार से किया जा रहा है –
- ऑनलाइन को-विन पोर्टल व ऐप्प के माध्यम से
- ऑफलाइन विधि वैक्सीनेशन सेण्टर पर विजिट करके
दोनों रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए बच्चे का आधार कार्ड या स्टूडेंट फोटो आईडी कार्ड का होना जरुरी है जिससे पहचान की जा सके।
यह भी पढ़ें —> 1 जनवरी से होने जा रहे हैं ये 6 बड़े बदलाव
1. Online Registration Process –
GoTo Co-win & Login
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए Co-Win App या Co-Win वेबसाइट पर विजिट करें और अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
Website —> Co-win Registration
Add Member
लॉगिन करने के पश्चात बच्चे का रजिस्ट्रेशन करें। Add member बटन पर क्लिक करके विवरण भरें –
- Name
- Gender
- Year of Birth
- Photo ID Proof
- Photo ID Number
Search Vaccination Center
बच्चे का रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात अपने आस पास के वैक्सीनेशन सेण्टर का पता करें। इसके लिए Vaccination Services बटन पर क्लिक करें और Search Vaccination Centers पर क्लिक करें। इसके बाद वैक्सीन सेण्टर पर स्लॉट की उपलब्धता के लिए आप जिलेवार, पिन कोड व मैप के द्वारा पता कर सकते हैं।
Book your slot
वैक्सीनेशन सेण्टर पर स्लॉट यदि उपलब्ध है तो उसे बुक करें। स्लॉट बुक करने के लिए तारीख व समय का चयन करें। (ध्यान दें – वैक्सीन 3 जनवरी से लगवा सकेंगे इसलिए स्लॉट 3 जनवरी से ही शुरू होंगे।)
Visit Vaccination Center
स्लॉट के सफलतापूर्वक बुक हो जाने के बाद वैक्सीनेशन सेण्टर पर विजिट करें। निर्धारित समय पर पहुँच कर वैक्सीन डोज लेवें।
Download Certificate
सफलतापूर्वक वैक्सीन लगवाने के बाद अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।
2. Offline Registration Process
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अपने आस पास के कोविन वैक्सीनेशन सेण्टर पर आईडी के साथ विजिट करें और स्लॉट की उपलब्धता होने पर वैक्सीन लेवें। ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस नहीं है।
यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।
If you like our post please Like, Comment & Subscribe.
Like us on FB: Daily Tech Updates
Join our WhatsApp group for the latest posts – Daily Tech Updates
Thanks!