Privacy Policy about : dailytechupdates.in

Privacy Policy इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य जानकारियां जैसे: – समाचार, कम्प्यूटर खबरें, मोबाइल खबरें, टेक न्यूज़, एकाउंटिंग कोर्स, ऑनलाइन भर्तियां, प्रेरणाएँ, शिक्षा आदि आप तक पहुँचाना है। यह वेबसाइट न तो किसी कंटेंट का प्रमोशन करती है और न ही उसका प्रचार करती है इसका मुख्य उद्देश्य आप तक जानकारी पहुँचाना है। अर्थात इस वेबसाइट का इसमें लिखे गए कंटेंट के साथ कोई अफिलिएशन नहीं है। यह वेबसाइट देश, नेता, राजनेता, हस्ती, जानवर, विशेष मनुष्य आदि पर कोई अभद्र टिप्पणी व पोस्ट नहीं करती है और न ही उसके होने का दावा करती है। इस वेबसाइट पर लिखे गए कंटेंट आपकी जानकारी के लिए ही है न कि किसी पर टिप्पणी के लिए। यदि आपको किसी पोस्ट पर संतुष्टि नहीं है तो हमसे dailytechupdates.in@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।
जितना इस वेबसाइट का आपके प्रति दायित्व बनता है उतना आपका भी यह फर्ज बनता है कि आप भी इसके प्रति अपनी गरिमा बनाये रखें। आप इस वेबसाइट पर जो भी टिप्पणी करते हैं उसका रिकॉर्ड रखा जा सकता है अत: हमेशा उचित शब्दों का ही प्रयोग करें।
नोट: इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी प्रकार के कंटेंट, फोटोज आदि लाइसेंसेबल हो सकते हैं अत: उनका प्रयोग कॉपी करने, या अन्य किसी जगह पर उपयोग में लेने के लिए न करें। आप इस वेबसाइट पर उपलब्ध कंटेंट्स को जानकारी के रूप में साझा जरूर कर सकते हैं। आपके धैर्य और वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद।
हम आपके इस वेबसाइट पर नित आगमन की आशा करते हैं।
आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद।
Like us on FB: Daily Tech Updates