How to download Voter Card: पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें
Voter card download | Voter ID download | Pehchan patra download | Parichay patra download
मतदाता पहचान पत्र जो वोट डालने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यदि आप 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं तो आपके पास आपका पहचान पत्र होना जरुरी है। वोटर कार्ड वोट डालने से लेकर आपके सभी जगह पर पहचान के रूप में काम लिए जाने वाले दस्तावेज के रूप में भी काम आता है।
परन्तु अभी तक वोटर कार्ड ऑफलाइन ही मिलता था लेकिन अब आप अपने वोटर कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं। जिस प्रकार आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं उसी प्रकार आप अपने वोटर आईडी कार्ड को भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। आज हम बतायेंगे कि आप किस प्रकार ऑनलाइन Voter Card Download कर सकते हैं।
Online Voter card download process
मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया है। अपना परिचय पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा। यदि आप पहली बार विजिट कर रहे हैं तो अपना अकाउंट रजिस्टर करें। राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको लॉगिन करना होगा। आगे की प्रक्रिया आपको स्टेप बाइ स्टेप हम नीचे बता रहे हैं।
Goto Website –
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें –

यह भी पढ़ें —> 15-18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीन रजिस्ट्रेशन करें इस प्रकार।
e-Epic Download
लॉगिन करने के बाद सबसे पहले विकल्प e-EPIC Download पर क्लिक करें –

Enter Your EPIC Number –
यदि आपने नया वोटर कार्ड बनाने के लिए दिया है अथवा आपको EPIC नंबर पता नहीं है तो Form Refrence नंबर भरें। यदि आपके पास EPIC नंबर है तो अपना एपिक नंबर भरकर अपने राज्य को चुनें इसके बाद Search बटन पर क्लिक करें।
(ध्यान देवें – वर्तमान में वोटर कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा केवल उन्हीं व्यक्तियों को है जिन्होनें नवंबर 2020 के बाद वोटर कार्ड बनाने के लिए अप्लाई किया है तथा उनका मोबाइल नंबर भी जुड़ा हुआ होना भी आवश्यक है।)

Verify your detail
अपना एपिक नंबर भरकर सर्च करने के बाद यदि आपने विवरण सही भरा है तो नीचे लिस्ट में आपको आपका नाम दिखाई देगा जिसका चयन करके सत्यापन करने के लिए Send OTP बटन पर क्लिक करें।

Authenticate using OTP Verification
आपकी पहचान का सत्यापन करने के लिए रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा जिसे भरकर Verify बटन पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें —> RRB NTPC रिजल्ट जारी।
Download e-EPIC
OTP का सत्यापन करने के बाद कैप्चा भरकर Download e-EPIC बटन पर क्लिक करें।


Downloaded file
डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके पूर्ण विवरण के साथ एक PDF फाइल खुलकर आएगी जो पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगी इसे खोलकर अपना वोटर कार्ड देख सकते हैं।

Crop & Save Voter Card
डाउनलोड की गई PDF फाइल में से आवश्यकतानुसार कार्ड को क्रॉप करके सुरक्षित कर लेवें।

नोट – e-EPIC यानि ऑनलाइन वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके वोटर कार्ड का रजिस्ट्रेशन नवंबर 2020 के बाद का होना आवश्यक है इसी के साथ वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर भी जुड़ा हुआ होना आवश्यक है। यदि आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ नहीं है तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं से आप अपना मोबाइल नंबर लिंक करें। इसके अतिरिक्त नवंबर 2020 से पहले के वोटर कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा जल्द ही शुरू की जायेगी।
यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।
If you like our post please Like, Comment & Subscribe.
Like us on FB: Daily Tech Updates
Join our WhatsApp group for the latest posts – Daily Tech Updates
5 thoughts on “Voter Card Download | Voter ID Card Download ऑनलाइन वोटर कार्ड डाउनलोड करना सीखें, पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें”