How To Send Money Without Internet Phone Pe, Google Pay, PayTM, Amazon Pay बिना इंटरनेट के गूगल पे, फोन पे, पेटीएम से पैसे कैसे भेजें

GPay, Phone Pe, PayTM, without internet

Digital Payment Without Internet

How to send money without internet from Google pay, PhonePe, Paytm, Amazon pay, etc. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के वर्तमान युग में और पिछले कुछ वर्षों में इंटरनेट का उपयोग दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है तथा इसी के साथ ही डिजिटल भुगतान करने में भी काफी वृद्धि देखने को मिली है। आजकल कैशलेस भुगतान को अधिकतर अपनाया जा रहा है। शॉपिंग करने के भुगतान से लेकर अन्य वे सभी सेवाएं जहाँ पर आपको भुगतान करना हो आप आजकल ऑनलाइन भुगतान करना ही पसंद करते हैं।

ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है परन्तु क्या आप ये जानते हैं कि बिना इंटरनेट के यदि आपको भुगतान करना हो तो आप कैसे करेंगे। यदि आपके पास फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है परन्तु आपको फिर भी भुगतान करना है तो आप किस प्रकार PhonePe, Google Pay, PayTM, Amazon Pay से भुगतान करेंगे, आइये सीखते हैं।

यह भी पढ़ें —> को-विन वैक्सीन सर्टिफिकेट में इस प्रकार करें करेक्शन।

यह भी पढ़ें —> इस प्रकार करें अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड।

USSD Payment

यदि आप किसी भी व्यक्ति, फर्म को बिना इंटरनेट के डिजिटल भुगतान करना चाहते हैं तो आपको USSD Service (Unstructured Supplementary Service Data) का उपयोग करना होता है। यूएसएसडी के माध्यम से आप बिना इंटरनेट के किसी भी व्यक्ति जिसका बैंक खाता हो उसे बिना इंटरनेट या बिना स्मार्टफोन के आप उसे भुगतान कर सकेंगे। यह सर्विस खासतौर से फीचर फ़ोन के लिए लाई गई थी परन्तु इसका उपयोग किसी भी प्रकार के फ़ोन में किया जा सकता है। USSD सर्विस में आपको *99# अपने फ़ोन में डायल करना होता है इसके बाद दिशा निर्देशों को फॉलो करना होता है।

How To Do Payment Without Internet

  • अपने फोन से *99# डायल करें।
  • अब आपके पास पॉपअप मेनू में एक मैसेज प्राप्त होगा।
  • ओके बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने एक और पॉपअप खुलेगा।
  • यदि आपको पैसे भेजने हैं तो Send Money के लिए 1 लिखकर Send बटन पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर आपको उस विकल्प का चयन करना है जिस माध्यम पर आप भुगतान करना चाहते हैं। जैसे UPI, Mobile, Bank Account आदि।
  • यदि आप UPI आईडी पर पैसे भेजना चाहते हैं तो 3 दबाकर सेंड करें।
  • यहाँ पर यूपीआई आईडी भरें जिस पर आपको भुगतान करना है।
  • अब आपके सामने उस UPI पर रजिस्टर्ड व्यक्ति, फर्म का नाम आएगा जिसे सुनिश्चित कर लेना है।
  • जितने रूपये आपको भेजने है वह राशि भरें और सेंड बटन पर क्लिक करें।

  • रूपये भेजने का कारण यानि रिमार्क भरें अथवा 1 दबाकर इसे स्किप भी कर सकते हैं।
  • अपना UPI पिन भरें, और Send बटन पर क्लिक करें।
  • यदि आपने सब कुछ सही विवरण भरा है तो भुगतान सफलतापूर्वक हो जायेगा।
  • अब आपके सामने पॉपअप आएगा जिसमें आपके द्वारा किये गए भुगतान का रेफ़्रेन्स आईडी लिखा हुआ होगा।

USSD Payment Important Things

  • UPI के माध्यम से पैसे भेजने के लिए आपका मोबाइल नंबर यूपीआई पर रजिस्टर्ड होना जरुरी है।
  • जिस मोबाइल नंबर से पैसे भेजना चाहते हैं वह मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना आवश्यक है।
  • पैसे भेजने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर खाते का UPI पिन सेट होना आवश्यक है।
  • जिस व्यक्ति को पैसे भेज रहे हैं उस व्यक्ति के पास Registered Mobile Number/ UPI ID/ Bank Account होना आवश्यक है।
  • भुगतान से पहले प्राप्तकर्ता का विवरण सुनिश्चित कर लेवें।


यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।

If you like our post please Like, Comment & Subscribe.

Like us on FB: Daily Tech Updates

Join our WhatsApp group for the latest posts – Daily Tech Updates


Daily Tech Updates

Daily Tech Updates में आपका स्वागत है!

हमसे जुड़ने के लिए और किसी भी प्रकार की News को Miss न करने के लिए सब्सक्राइब करें -

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

2 thoughts on “How To Send Money Without Internet Phone Pe, Google Pay, PayTM, Amazon Pay बिना इंटरनेट के गूगल पे, फोन पे, पेटीएम से पैसे कैसे भेजें”

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

कृपया Ads Blocker को बंद करें।

हमारी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए कृपया Ads Blocker को बंद करें, अन्यथा दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करें। हमें Support करने के लिए धन्यवाद।