E Shram Card | ई-श्रम कार्ड क्या है | ई-श्रम पोर्टल पर फ्री में आवेदन कैसे करें

e-SHRAM Card : लॉन्च हुआ e-Shram पोर्टल, यूनिक नंबर देगी सरकार, देश के करोड़ों वर्कर्स को होगा फायदा।

केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ कामगारों के लिए ई-श्रम पोर्टल लॉन्च किया है। श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अगुवाई में गुरुवार 26 अगस्त 2021 को पोर्टल की लॉन्चिंग हुई है। इस पोर्टल के जरिये नेशनल डेटाबेस तैयार किया जाएगा और कामगारों के लिए ई-श्रम कार्ड जारी होगा। इस कार्ड में आधार कार्ड की तरह ही 12 अंकों का एक यूनिक नम्बर होगा। ई-श्रम कार्ड पुरे देश में वैलिड माना जायेगा।

ई-श्रम कार्ड क्या है –

Ministry of Labour and Employment ने देश के लगभग 43.7 करोड़ असंगठित श्रमिकों के लिए e-SHRAM पोर्टल लॉन्च किया है जिसकी मदद से सरकार असंगठित कामगारों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पहुंचा सके।
देश भर के असंगठित श्रमिक जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हैं उनका पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर उनके कार्य के अनुसार रिकॉर्ड तैयार किया जायेगा ताकि इनके उत्थान के लिए योजनाएं बनाकर क्रियान्वित की जा सके।

e-SHRAM Card के फायदे –

  • असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार होगा।
  • पंजीकृत असंगठित कार्यकर्ताओं को मिलेगा एक UAN नम्बर वाला ई-श्रम कार्ड।
  • यह पुरे देश भर में मान्य है।
  • असंगठित क्षेत्र के कामगार सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
  • श्रम में पंजीकरण के साथ श्रमिकों को एक वर्ष के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, दुर्घटना, मृत्यु, पूर्ण दिव्यांग के लिए 2 लाख रूपये व आंशिक दिव्यांग के लिए 1 लाख रूपये मिलेंगे।
  • प्रवासी श्रमिक कार्यबल को ट्रैक करने व उन्हें रोजगार प्रदान करने में मदद मिलेगी।
  • इसमें एक UAN Card मिलेगा जो आधार कार्ड की तरह ही उपयोगी होगा।

ई-श्रम कार्ड के लाभ –

  • यह देश के सभी नागरिकों के लिए है।
  • छात्रवृति मिलने में सहायक।
  • राशन मिलने में सहायक।
  • आर्थिक सहायता में सहायक।
  • बिना ब्याज लोन लेने में मिलेगी मदद।
  • पीएम आवास योजना में मकान का मिल सकता है लाभ।
  • सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिल सकेगा।
  • देश के सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
  • रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें – ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

ई-श्रम कार्ड कौन बनवा सकता है –

असंगठित कामगारों के उदाहरण –

छोटे और सीमान्त किसान, खेतीहर मजदूर, शेयर क्रोपर्स, बीड़ी रोलिंग, लेबलिंग और पैकिंग, बढ़ई, मछुआरे, जो पशुओं में लगे हुए हैं (पशुपालन), कृषि, नमक कार्यकर्ता, ईंट भट्टों और पत्थर में काम करने वाले खदान, आरा मिल में काम करने वाले, घरेलु कामगार, रेशम उत्पादन कार्यकर्ता, सामान्य सेवा केंद्र, नौकरानी, स्ट्रीट वेंडर, मनरेगा कार्यकर्त्ता, आशा कार्यकर्त्ता, दूध डालने वाले किसान, प्रवासी श्रमिक, समाचार पात्र विक्रेता, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, भवन और निर्माण कर्मी, बुनकर, नाई, चमड़े के कामगार और बुनकर इत्यादि।

ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए पात्रता और मापदंड –

वैसे तो प्रत्येक कर्मचारी इसके लिए पात्र है परन्तु NDUW के तहत पंजीकरण के लिए –

  • आयु सीमा 16 – 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • EPFO और ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए।
  • असंगठित श्रमिक श्रेणी में कार्यरत होना चाहिए।

e-SHRAM UAN card बनवाने के आवश्यक दस्तावेज –

अनिवार्य दस्तावेज –

  1. आधार नम्बर का उपयोग करते हुए अनिवार्य ई केवाईसी – OTP, फिंगर प्रिंट अथवा आँख की पुतली से।
  2. आधार नम्बर में मोबाइल नम्बर जुड़ा हुआ होना चाहिए।
  3. सक्रिय बैंक खाता।
  4. सक्रिय मोबाइल नम्बर।

वैकल्पिक दस्तावेज –

  1. शिक्षा प्रमाण पत्र
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. व्यवसाय प्रमाण पत्र
  4. कौशल प्रमाण पत्र

ई-श्रमिक कार्ड कहाँ से बनवाएं –

  • ई-श्रम की ऑफिसियल वेबसाइट से – e-SHRAM Website
  • कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से।

Like us on FB: Daily Tech Updates

Join our WhatsApp group for latest posts – Daily Tech Updates

यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।

Daily Tech Updates

Daily Tech Updates में आपका स्वागत है!

हमसे जुड़ने के लिए और किसी भी प्रकार की News को Miss न करने के लिए सब्सक्राइब करें -

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

3 thoughts on “E Shram Card | ई-श्रम कार्ड क्या है | ई-श्रम पोर्टल पर फ्री में आवेदन कैसे करें”

    • Thanks for contacting us!
      ई-श्रम के पैसे अभी सभी राज्यों में मिलना शुरू नहीं हुआ है। इस प्रक्रिया को थोड़ा समय लग सकता है। जिनका अक्टूबर 2021 से पहले ई-श्रम कार्ड बना था पैसे केवल उनके खाते में आने शुरू हुए हैं। यदि आपका ई-श्रम कार्ड पहले से बना हुआ है तथा कुछ समय तक पैसे नहीं आते हैं तो एक बार अपनी प्रोफाइल अवश्य अपडेट कर लेवें हो सकता है मोबाइल नंबर व बैंक खाता संख्या में कोई खामी रह गई हो।

      For latest news visit at –
      dailytechupdates.in

      Reply

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

कृपया Ads Blocker को बंद करें।

हमारी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए कृपया Ads Blocker को बंद करें, अन्यथा दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करें। हमें Support करने के लिए धन्यवाद।