PVC Aadhaar Card : आधार प्रत्येक भारतीय नागरिक एक लिए एक आवश्यक दस्तावेज है जिससे उसकी पहचान का पता लगाया जाता है। आधार एक अनिवार्य दस्तावेज है जो प्रत्येक नागरिक के पास होना जरुरी है। आधार कार्ड एक कागज पर प्रिंट किया हुआ होता है जिस पर लैमिनेटेड प्लास्टिक होता है परन्तु यह कई बार कागज का होने के कारण ख़राब हो जाता है अथवा यूँ बात करें कि इसे जेब में रखे होने के कारण पसीने व गर्मी से यह कागज ख़राब हो जाता है जिससे इसका पुन:उपयोग करना मुश्किल हो जाता है।
दोस्तों यदि आपका आधार कार्ड खो गया है या आपके पास सामान्य कागज वाला आधार कार्ड है जो बार बार ख़राब हो जाता है तो आप ऑनलाइन PVC प्लास्टिक वाला आधार कार्ड आर्डर कर सकते हैं घर बैठे मात्र 2 मिनट में।
इससे पहले हम आधार कार्ड को ई-मित्र से प्रिंट करवाते थे जिसका शुल्क भी काफी अधिक होता है तथा टिकाऊ भी ज्यादा नहीं होता है अब UIDAI ने ऑफिसियल PVC आधार सर्विस को लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप घर बैठे इसका आर्डर कर सकते हैं।
PVC Aadhaar Card : प्लास्टिक आधार कार्ड के फायदे: –
- टिकाऊ (मज़बूत)
- बटुए में ले जाने के लिए सुविधाजनक
- सुरक्षित क्यू आर कोड
- होलोग्राम
- गिलोय पैटर्न
- भूत छवि और सूक्ष्म पाठ
Read also: कक्षा 10 वीं व 12 वीं की मार्कशीट डाउनलोड करना सीखें।
PVC Aadhaar कार्ड आर्डर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
Step 1:
सबसे पहले आपको आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से जा सकते हैं।

Step 2:
अपना आधार नंबर भरें यदि आपके पास आधार नम्बर नहीं है तो EID अथवा VID भरें।
इसके बाद कैप्चा भरें।
यदि आपका मोबाइल नम्बर आधार से लिंक नहीं है तो My mobile number is not registered पर टिक लगाएं अन्यथा Send OTP बटन पर क्लिक करें।
यदि मोबाइल नंबर लिंक है तो OTP सेंड करने के बाद OTP भरें व को पढ़कर उस पर टिक लगाएं।
इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
Step 3:
इसके बाद आपके सामने आपकी डिटेल आ जाएगी जिसे वेरीफाई करें।
नोट : इस प्रीव्यू में दिए गए एड्रेस पर आपका आधार डिलीवर किया जायेगा।

यदि आपका सभी विवरण सही है तो Make Payment पर क्लिक करें।
Step 4:
अब आपको पेमेंट गेटवे पर भेजा जायेगा जहां पर आपको 50 रूपये का पेमेंट करना है।
पेमेंट Debit Card, Credit Card, Net Banking and UPI के माध्यम से कर सकते हैं।

पेमेंट करने के बाद आपको एक रिसीप्ट मिलेगी जिसे अपने डिवाइस में सुरक्षित कर लेवें ताकि आप अपने आधार कार्ड की स्थिति का पता लगा सकें।
आपका आधार By Speed Post आपके पते पर डिलीवर कर दिया जायेगा।
नोट : Covid-19 के हालातों के कारण PVC आधार कार्ड का आपके घर पर पहुँचने में थोड़ी देरी हो सकती है।
Like us on FB: Daily Tech Updates
Join our whatsapp group for latest posts – Daily Tech Updates
यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।
Thanks!