Download 10th 12th Marksheet Online | 10 वीं, 12 वीं की ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करना सीखें |

Download 10th 12th Marksheet Online : हाल ही में कक्षा 10 वीं व 12 वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है। कोरोना काल के कारण स्कूलों को खुलने में देरी हो सकती है जिस कारण आप अपनी मार्कशीट को अभी ले पाने में असमर्थ रहेंगे परन्तु यदि आप अपनी कक्षा 10 या 12 की अंकतालिका को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है।

हम यहां पर बात कर रहे हैं Digilocker के बारे में।

Digilocker क्या है –

डिजिलॉकर यह एक भारतीय डिजिटलीकरण ऑनलाइन सेवा है जिसमें भारतीय नागरिकों को यह सुविधा दी जाती है कि वे अपने सभी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से स्टोर कर सकते हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अपनी डिजिटल इंडिया पहल के तहत प्रदान की जाती है।

Digilocker App on Play Store

डिजिलॉकर पर स्टोर किए गए सभी डाक्यूमेंट्स को वैध मन गया है अर्थात इस पर स्टोर किये गए दस्तावेजों को कहीं पर भी प्रस्तुत करने पर उसे एक वैध दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया जाएगा।
यदि आप कहीं पर यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड को डिजिटल स्टोर करते हैं तो आपको अपना आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ में ले जाने की आवशयकता नहीं है।

डिजिलॉकर दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों के भंडारण, साझाकरण और सत्यापन के लिए एक सुरक्षित क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म है जिस पर लगभग सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स को हम ऑनलाइन स्टोर करके जहां आवश्यकता है वहां पर प्रस्तुत कर सकते हैं।
डिजिलॉकर को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने 2015 में जारी किया था।

Digilocker पर अपनी राजस्थान बोर्ड की 10 वीं या 12 वीं की मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें –

Download 10th 12th Marksheet Online : यहां पर आज हम सीखेंगें कि राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10 व 12 की मार्कशीट को कैसे डाउनलोड करें।

ध्यान दें –
डिजिलॉकर पर अभी वर्ष 2014 से 2020 तक के प्रमाण-पत्र मय अंकतालिका ही डाउनलोड कर सकते हैं।
अन्य वर्ष के लिए अभी इंतजार करें।

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और सीखें मार्कशीट डाउनलोड करना –

Step 1:

सबसे पहले नीचे दी गई वेबसाइट पर जाएं, अन्यथा डिजिलॉकर ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

Digilocker Website or Play Store App

यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करें।


रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट की दांयी और ऊपर की तरफ Sign Up बटन पर क्लिक करें और अपनी बेसिक डिटेल भरें। यदि आपने पहले से आईडी बना रखी है तो Sign In बटन पर क्लिक करें।

Download 10th, 12th Marksheet Online

Read also: ऑनलाइन पैन कार्ड बनाना सीखें

Step 2:

Login

लॉगिन करने के बाद आपको वेबसाइट में बांयी ओर Browse Documents पर क्लिक करना है।

Download 10th, 12th Marksheet Online

Step 3:

Search

यहां पर सर्च करें Rajasthan.

अब आपको चयन करना है कि आप किस कक्षा की मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं।

Step 4:

Fill Basic Details

यहां पर अपना नाम भरें (जैसा फॉर्म भरते समय भरा हो)
परीक्षा का रोल नम्बर
जिस वर्ष में परीक्षा दी है उस वर्ष का चयन करें।
अपनी कंसेंट दें।
अंत में Get Document बटन पर क्लिक करें।

नोट: राजस्थान के Students के लिए कक्षा 10 वीं व 12 वीं की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपकी परीक्षा निम्न वर्षों के बीच हुई होनी चाहिए
for Class 10th – (2014-2020)
for Class 12th – (2018-2020)
(यह जिस समय पोस्ट लिखी गई है उसी समय के लिए लागु है, हो सकता है भविष्य में इसमें बदलाव किया जा सकता है।)

Step 5:

Download your Document

आपका डॉक्यूमेंट Issued Documents मेन्यू में चला जायेगा जिसे आप इस पर क्लिक करके देख सकते हैं।
अपनी मार्कशीट को Download करने के लिए Download बटन पर क्लिक करें।

आपका डॉक्यूमेंट सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जायेगा जिसे आप प्रिंट भी करके रख सकते हैं।

Like us on FB: Daily Tech Updates

Join our whatsapp group for latest posts – Daily Tech Updates

यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें।

Daily Tech Updates

Daily Tech Updates में आपका स्वागत है!

हमसे जुड़ने के लिए और किसी भी प्रकार की News को Miss न करने के लिए सब्सक्राइब करें -

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

1 thought on “Download 10th 12th Marksheet Online | 10 वीं, 12 वीं की ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करना सीखें |”

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

कृपया Ads Blocker को बंद करें।

हमारी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए कृपया Ads Blocker को बंद करें, अन्यथा दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करें। हमें Support करने के लिए धन्यवाद।