How to book train ticket on IRCTC Mobile Application. IRCTC मोबाइल ऐप्प पर ट्रेन टिकट कैसे बनायें।
IRCTC Train Ticket Booking : दोस्तों यदि आप भी करते हों ट्रेन में सफर लेकिन Train Ticket बुक करना नहीं जानते हों तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने मोबाइल से IRCTC के App से कैसे Train Ticket Book कर सकते हो।
आज का युग डिजिटल युग है। यदि आप यह नहीं जानते हैं कि मोबाइल से रेल की टिकट कैसे बुक की जाती है तो आज हम आपके साथ यह साझा करने जा रहे हैं कि अपने मोबाइल से आप घर बैठे कैसे Train Ticket Book कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: – मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
IRCTC Mobile app के जरिये करें ट्रेन की टिकट बुकिंग।
यदि आप करते हैं नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई का उपयोग तो आप भी कर सकते हैं घर बैठे अपने मोबाइल से रेल की टिकट बुकिंग।
यहाँ नीचे कुछ सरल से स्टेप्स में बताया गया है कि आप किस प्रकार IRCTC Mobile ऐप्प से Ticket Booking कर सकते हैं –

सबसे पहले अपने मोबाइल में IRCTC ऐप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल करें –

इसके बाद एप्लीकेशन को खोलें और ऊपर की तरफ दांयी ओर दिए गए Login बटन पर क्लिक करें।

Change/Register User? पर क्लिक करके अपना नया खाता बनायें।

जब आप रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन कर लेते हैं तो आपको इस प्रकार का एक डैशबोर्ड दिखाई देगा। जहाँ पर आपको टिकट बनाने के लिए Plan My Journey पर क्लिक करें।

अब आपको From में उस रेलवे स्टेशन का नाम भरना है जहाँ से आपको यात्रा करनी है तथा To में उस रेलवे स्टेशन का नाम भरना है जहाँ तक आपको यात्रा करनी है। यदि आपको टिकट को Quota के हिसाब से लेनी है तो Quota का चयन करें (जैसे लेडीज टिकट कोटा, तत्काल टिकट कोटा आदि) अन्यथा इसे General छोड़ देवें। इसके बाद Departure Date का चयन करें अर्थात जिस तारीख को यात्रा करनी है उसका चयन करें। अब Search Trains पर क्लिक करें।

जैसे ही आप ट्रेन सर्च करते हैं आपके सामने उस रूट से जाने वाली सभी ट्रैन की लिस्ट दिखाई देगी जिसमें से आपको यह चयन करना है कि आपको किस Train के माध्यम से यात्रा करनी है। इस लिस्ट में से सीट का चयन करें जैसे Sleeper, 3A, 2A, 1A आदि। प्रत्येक सीट के सामने उसका किराया व सीट की उपलब्धता स्थिति दिखाई देगी। यदि सीट Available है तो उस पर क्लिक करें। यदि आपने जिस तारीख का चयन किया है और उस तारीख की कोई ट्रेन नहीं है तो तारीख में बदलाव करके दुबारा से सर्च करें।

सीट का चयन करने के बाद नीचे की तरफ Passenger Details पर क्लिक करें।

यदि आपको Boarding Station में बदलाव करना है तो इसे बदल लेवें इसके पश्चात +Add New बटन पर क्लिक करके Passenger का विवरण भरें। इसके बाद पैसेंजर का मोबाइल नम्बर भरें। इसके बाद जहाँ आपको जाना है वहां का एड्रेस भरें। इसके बाद आपको नीचे की तरफ एक विकल्प दिखाई देगा जहाँ से आप अपनी यात्रा की insurance का चयन हाँ या ना में चयन करें। इसके पश्चात Review Journey Details पर क्लिक करें।

यहाँ पर सभी जानकारी को एक बार पुनः देख लेवें यदि कोई भी गलती है तो पीछे जाकर इसे सुधार लेवें। यदि सारा विवरण सही है तो Proceed to Pay बटन पर क्लिक करें।

अब आपको एक चित्र दिखाया जायेगा जिसमें नीचे लिखे हुए नाम को कैप्चा के रूप में दिए गए बॉक्स में भरें। अब Proceed to Pay बटन पर क्लिक करें।

आपके सामने Payment Method पूछा जायेगा जिसमें से आपको जो सुवधाजनक लगे उसका चयन करें। तथा नीचे दिए गए Pay बटन पर क्लिक करें।

यदि आप पेमेंट कार्ड से करते हैं तो कार्ड का विवरण भरें व Pay Now बटन पर क्लिक करें।

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजे गए OTP को भरकर Payment को पूर्ण करें।

Payment Successful हो जाने के बाद आपकी टिकट बुक कर दी जाएगी तथा आपको एक PNR number दे दिया जायेगा जिससे आप अपनी टिकट की स्थिति का पता लगा सकते हैं। जैसे ही टिकट बुक हो जाती है आप IRCTC के डैशबोर्ड से भी My Bookings पर भी क्लिक करके अपने द्वारा की गयी बुकिंग की हिस्ट्री देख सकते हैं व अपनी टिकट का प्रिंट भी ले सकते हैं।
उम्मीद है आप उपरोक्त जानकारी के माध्यम से IRCTC mobile app पर रेल की टिकट बनाना सीख गए होंगे। यदि आपको टिकट IRCTC की वेबसाइट पर जाकर बनानी है तो इंतजार कीजिये अगली पोस्ट का। हम आपके लिए लेकर आने वाले हैं जल्द ही अगली पोस्ट जिसमें आप सीखेंगे अपने कम्प्यूटर पर IRCTC वेबसाइट से टिकट बनाना।
Like us on FB: Daily Tech Updates
We are on Telegram : Daily Tech Updates
Join our WhatsApp group for latest posts – Daily Tech Updates
यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।