Download CoWin Vaccine Certificate on Whatsapp : देश-विदेश में यात्रा करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए व Covid-19 से बचाव के लिए आपका वैक्सीनेशन होना जरुरी है, केवल वैक्सीन ही पर्याप्त नहीं है उसकी पुष्टि करने के लिए आपके पास ली गई वैक्सीन का सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है।
सरकार ने जारी किया व्हाट्सप्प नंबर – 9013151515
इससे पहले आपने यदि वैक्सीन लगवा रखी है तो आपको वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए Co-Win की वेबसाइट अथवा Application या Aaryoga Setu के माध्यम से करना पड़ता था जिस अधिक ट्रैफिक होने के करना कई बार डाउनलोड होने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। यदि किसी को यात्रा करने पर जाना होता तो वह सर्टिफिकेट को पेश नहीं कर पाने पर अयोग्य हो जाता था।
Download CoWin Vaccine Certificate – इसी बीच सरकार ने नागरिकों के लिए एक नया कदम उठाया है जिसके माध्यम से आप अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट सीधा व्हाट्सप्प के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 07 अगस्त 2021 को यह जानकारी दी कि अब कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट सीधा व्हाट्सप्प के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

Read also: Order PVC Aadhaar Card online only 50/-
Whatsapp पर अपना Vaccine Certificate Download करने के लिए सबसे पहले 9013151515 इस नंबर को अपने मोबाइल में Save करें।

व्हाट्सप्प में सेव किये गए नंबर को खोलें।

नंबर Save करने के बाद व्हाट्सप्प पर जाकर Save किये नंबर पर Hi लिखकर मैसेज करें।

आपके मैसेज करने के तुरंत बाद आपको इस नंबर से इसके मेन्यू की लिस्ट का मैसेज आपको मिल जायेगा।
यदि आपको इसे हिंदी भाषा में पढ़ना है तो मैसेज में Hindi लिखकर सेंड करें।
यहां पर आपको उचित नंबर का चयन करना है जिस सेवा को आप उपयोग में लेना चाहते हैं, जैसे आपको Vaccine Certificate Download करना है तो 2 लिखकर सेंड करें –

यदि आपको Vaccine का Certificate Download करना है तो यहां पर 3 लिखकर सेंड करें।

जैसे ही आप 3 लिखकर सेंड करते हैं आपके सामने आपका मोबाइल नंबर प्रदर्शित किया जायेगा तथा इसी नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा।
OTP प्राप्त होते ही आपको OTP लिखकर सेंड करना है।

OTP के कन्फर्म होते ही आपके पास इस नंबर से रजिस्टर्ड जितने भी व्यक्ति है उनका नाम प्रदर्शित होगा।
आपको इसमें से जिसका सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है उसके नाम के आगे जो नंबर लिखा है उसे लिखकर सेंड करें।
इसके बाद आपको आपके सर्टिफिकेट के PDF फाइल भेज दी जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

इसी प्रकार आप किसी अन्य का जिसने वैक्सीन लगवा रखी है उसका सर्टिफिकेट सीधा व्हाट्सप्प से डाउनलोड कर सकते हैं।
Like us on FB: Daily Tech Updates
Join our whatsapp group for latest posts – Daily Tech Updates
यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।