RSCIT iLearn Assessment-13 : माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट
Microsoft PowerPoint
RSCIT iLearn Assessment-13 RSCIT के Internal Assessment व प्रतियोगी भर्तियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
1. स्मार्ट आर्ट ग्राफिक किस के उपयोग हेतु यूज किया जाता है ?
A न्यू स्लाईड बनाने हेतु
B स्लाईड को डिलीट करने हेतु
C स्लाईड को सेव करने हेतु
D जानकारियों, डाटा, सूचना को चित्रों, ग्राफ, एनिमेशन, आकर्तियों के द्वारा दर्शाने हेतु ✔
2. Presentation का बैकग्राउंड बदलने का अर्थ है –
A पावरपोईंट प्रेज़न्टैशन में एक पिक्चर/चित्र का बैकग्राउंड लगा सकते है
B बैकग्राउंड स्टाइल, बैकग्राउंड कलर, बैकग्राउंड फिल इफेक्ट बदलना
C स्लाईड के पीछे पिक्चर या क्लिपआर्ट इन्सर्ट कर सकते है
D दिए गए सभी ✔
3. पावर पॉइंट मे पहले से ही इन्सर्ट इमेज को एडिट करने पर क्या घटित होता है ?
A जब आप प्रेज़न्टैशन को सेव करते है स्त्रोत फाइल चेंज हो जाती है
B स्त्रोत फाइल जो पहले से इन्सर्ट हुई थी, चेंज नहीं होती ✔
C स्त्रोत फाइल जो पहले से इन्सर्ट हुई थी, चेंज होती है
D उपरोक्त मे से कोई नहीं
4. दिए गए चित्र में क्या दर्शाता है ?

A स्लाईड शो ✔
B पिक्चर शो
C चार्ट शो
D टेक्स्ट शो
5. एनिमेशन टैब में चार कंट्रोल ग्रुप कौनसे है ?
A कलर, फॉन्ट स्टाइल, डिजाइन
B प्रीव्यू, एनिमेशन, एडवांस एनिमेशन, टाइमिंग ✔
C प्रीव्यू, एनिमेशन, एडवांस एनिमेशन, टाइमिंग और कलर फॉन्ट स्टाइल डिजाइन दोनों
D इनमे से कोई विकल्प नहीं है
6. किस टैब से आप पिक्चर टेक्स्ट बॉक्स, चार्ट इत्यादि इन्सर्ट कर सकते हैं ?
A व्यू
B फाइल
C इन्सर्ट ✔
D एडिट
7. पॉवरपॉइंट फाइल को सेव करने के लिए फाइल नाम के साथ फाइल टाइप होता है………….
A .Doc
B .xxls
C .pptx ✔
D दिए गए मे से कोई नहीं
8. एक प्रेजेंटेशन में स्लाईड शो start करने के लिए –
A F5 Key को दबाना
B स्लाईड शो मेनू से व्यू शो ऑप्शन को चुनना
C स्लाईड शो में मेनू Rehearse Timing को चुनना
D F5 Key को दबाना और स्लाईड शो मेनू से व्यू शो ऑप्शन को चुनना दोनों से ✔
9. मोशन पाथ क्या है ?
A एनीमेशन एंट्रेंस इफेक्ट का एक प्रकार
B स्लाईड को बढ़ाने का एक तरीका
C एक स्लाईड पर आइटम्स को मूव करने की एक विधि ✔
D दिए गए सभी
10. एक स्लाईड शो में स्लाईडस चेंज होने पर डिस्प्ले के लिए अप्लाइ इफेक्ट है –
A स्लाइड ट्रांजिशन ✔
B स्लाइड एनिमेशन
C कस्टम ट्रांजिशन
D कस्टम एनिमेशन
11. प्रेजेंटेशन में विधमान सभी स्लाईड का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे ?
A स्लाईड लेआउट विकल्प
B प्रेजेंटेशन डिजाइन टेम्पलेट ✔
C स्लाईड ऑप्शन ऐड करना
D आउट्लाइन व्यू
12. दिखाए गए टैब में कौनसा टैब इस्तेमाल हो रहा है ?

A होम टैब (Home tab)
B रिव्यु टैब (Review tab)
C इन्सर्ट मेनू/टैब (Insert menu/tab) ✔
D इनमें से कोई नहीं
13. पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन/फाइल बंद करने के लिए क्या तरीका है ?
A शॉर्टकट Keys (Ctrl + w) का उपयोग करके
B File टैब पर क्लिक करे और close पर क्लिक करें
C पॉवरपॉइंट के शीर्ष पर दाहिने सबसे ऊपर छोर में उपलब्ध क्लोज़ ऑप्शन (x) पर क्लिक कर सकते है
D दिए गए सभी ✔
14. यदि आपने गलती से कोई स्लाइड डिलीट कर दी है तो उसे बहल करने के लिए क्या करना चाहिए ?
A Ctrl + Z प्रेस कीजिए
B UNDO बटन दबाइए
C Ctrl + Z प्रेस कीजिए और UNDO बटन दबाइए दोनों ✔
D इनमें से कोई नहीं
Attention Please : यदि आपका कोई ऐसा प्रश्न जो उपरोक्त में नहीं मिला है तो इस वीडियो को देखो इसमें सभी प्रश्न किये हुए हैं –
सभी पाठ को एक जगह पर देखने के लिए यहाँ पर जाएँ —> iLearn Lesson Index
यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।
If you like our post please Like, Comment & Subscribe.
Like us on FB: Daily Tech Updates
Join our WhatsApp group for latest posts – Daily Tech Updates
1 thought on “RSCIT iLearn Assessment-13 | RKCL RSCIT महत्वपूर्ण प्रश्न | माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट”