Rajasthan Jamabandi Print : अब बिना ई-मित्र के जमाबंदी की प्रति निकलना सीखें ऑनलाइन मात्र 2 मिनट में।
यदि आप भी अपने खेत की जमाबंदी की नक़ल निकलना चाहते हैं तो आपको किसी भी ई-मित्र पर जाने की जरुरत नहीं है। अब घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से आप भी जमाबंदी की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं।
अब बिना खाता, खसरा संख्या के सिर्फ नाम से निकालें जमाबंदी की प्रति
यदि आपको अपना खाता संख्या, खसरा संख्या पता नहीं है फिर भी आप जमाबंदी की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको खाताधारक का पूरा नाम भरना है और उसे सर्च करना है।
इस प्रकार करें जमाबंदी की प्रति डाउनलोड
Step 1:
सबसे पहले नीचे दी गई वेबसाइट पर विजिट करें –
राजस्थान जमाबंदी वेबसाइट

Step 2:
यहां पर आपको सबसे पहले जिले का चयन करना है।
उसके पश्चात अपनी तहसील का चयन करें।

Read also: अपना राशन कार्ड देखें ऑनलाइन
Step 3:
यहां पर वर्ष का चयन करें उसके पश्चात गाँव का चयन करें और इसे ओपन करें।

Step 4:
इसके बाद यहां पर आवेदन कर्ता का विवरण भरें (खुद का विवरण भरें)
अपना नाम
पता
शहर का नाम
पिन कोड
इसके बाद जमाबंदी की प्रतिलिपि ऑप्शन पर क्लिक करें
यदि आपके पास खाता संख्या, खसरा संख्या, USN, GRN है तो उसे भरें अन्यथा नाम भरकर सर्च करें।

Step 5:
पूरा विवरण भरने के पश्चात नक़ल सूचनार्थ पर क्लिक करें –
अपने ब्राउज़र में पॉप अप को अनुमति दें।
इसके पश्चात आपके सामने आपके जमाबंदी की नक़ल का प्रिंट दिखाई देगा जिसे आप सेव या प्रिंट कर सकते हैं।

इस प्रकार आप अपने खेत की जमाबंदी की नक़ल को प्रिंट कर सकते हैं।
Like us on FB: Daily Tech Updates
Join our whatsapp group for latest posts – Daily Tech Updates
यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट हमें सब्सक्राइब करना न भूलें।