Check your Electricity Bill : अपने घर का बिजली बिल कैसे देखें ऑनलाइन और उसे ऑनलाइन जमा कैसे कराएं ?
आज डिजिटल युग का जमाना है। आजकल सारे लेन-देन घर बैठे ऑनलाइन बस चुटकियों में कर सकते हैं, परन्तु अभी भी हम अपने बिजली के बिल का भुगतान ई-मित्र या बिजली विभाग में जाकर करते हैं। जहां जानकारी न हो पाने के कारण कई बार अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ता है। दोस्तों आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं कि अपने घर दुकान या अन्य किसी प्रतिष्ठान का बिजली बिल घर बैठे कैसे जमा करा सकते हैं और ऑनलाइन कैसे बिल का विवरण देख सकते हैं।
बिजली बिल डाउनलोड भी करें –
पिछले दो वर्षों में Covid-19 के कारण हमारे घर पर विषम परिस्थितियों से बिजली का बिल कई बार नहीं पहुंचा है जिस वजह से हमें यह भी ज्ञात नहीं हो पता कि इस महीने का बिजली बिल कितने रूपये का आया है और उसे जमा कब करवाना है। तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं एक बेहतरीन पोस्ट जिसके माध्यम से आप जान पाओगे कि हम घर बैठे अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से कैसे बिजली का बिल देख सकते हैं और कैसे उसे जमा करवा सकते हैं।
जब मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं तो फिर बिजली का बिल क्यों नहीं घर बैठे ऑनलाइन चुटकियों में जमा करें और उसका विवरण भी घर बैठे देखें।
Check your Electricity Bill :हम बात कर रहे हैं राजस्थान राज्य के बिजली बिल को ऑनलाइन देखने और भरने की वो भी राजस्थान राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट से।
ऑनलाइन बिल भरने के फायदे –
- बिल का पूर्णतया भुगतान अपने हाथों से।
- ऑनलाइन बिल देखना।
- किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं।
- ऑफिसियल राजस्थान राज्य की वेबसाइट से।
- क्रेडिट या डेबिट कार्ड के भुगतान पर पॉइंट्स पायें (यदि लागु हो तो)
- सटीक जानकारी।
- तुरंत भुगतान।
- न लाइन में खड़े होकर इंतजार करना।
- पूर्णतया डिजिटल (कैशलेश)
- बिल भुगतान का तुरंत मैसेज और ई-मेल।
- भरे हुए बिल की स्थिति देखें।
Read also: अपना राशन कार्ड देखें ऑनलाइन
हालाँकि आप बिजली बिल का भुगतान PayTM, Amazon Pay, Google Pay, Phone Pay, Freecharge, E-Mitra, CSC व अन्य विकल्प के माध्यम से भी कर सकते हैं।
राजस्थान राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट से बिजली बिल का विवरण देखने और उसका भुगतान करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –
Step 1:
राजस्थान राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट जाएँ – यहां क्लिक करें।

Step 2:

यहां पर बिजली प्रोवाइडर का चयन करें।
इसके पश्चात अपना K Number भरें। (K Number अपने किसी भी बिजली बिल पर देख लेवें।)
अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी भरें जिस पर आपको बिल का विवरण भेजा जाएगा।
K-Number पता करने के लिए आपको नीचे एक बिल का सैंपल दिया है।

सभी विवरण भरने के बाद Get Bill Details पर क्लिक करें –
Step 3:
यहाँ पर आपके सामने आपके बिल का विवरण आ जायेगा।
यदि इस विवरण को सेव करना है तो इसका स्क्रीन शॉट ले लेवें (प्रिंट ऑप्शन अभी उपलब्ध नहीं है।)
यदि आपको बिल भरना है तो Pay Now पर क्लिक करें।

इसके पश्चात Net Banking, Debit Card, Credit Card, UPI, Wallet से भुगतान को पूर्ण करें।
Step 4:
भुगतान किये हुए बिल का विवरण देखें –
जैसे ही आप भुगतान कर देते हैं तो आपकी ई-मेल आईडी व मोबाइल नंबर पर सन्देश भेज दिया जाएगा।
भुगतान का विवरण देखने के लिए वेबसाइट पर नीचे की और Verify Past Transactions नाम का ऑप्शन दिखेगा उसमें अपना K-Number भरें और Get Detail पर क्लिक करें।

यहां पर Verify बटन पर क्लिक करके अपना पेमेंट भी वेरीफाई कर सकते हैं।
Like us on FB: Daily Tech Updates
Join our whatsapp group for latest posts – Daily Tech Updates
यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।