राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती का विस्तृत पाठ्यक्रम हुआ जारी यहाँ से करें डाउनलोड –

Village Development Officer Syllabus : राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड RSMSSB ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के रिक्त पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। RSMSSB ने इसके लिए पहले सिलेबस को जारी नहीं किया था। अब इसका विस्तृत सिलेबस जारी कर दिया है।
Exam Scheme : प्रारंभिक परीक्षा हेतु परीक्षा स्कीम –
- प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
- परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी।
- प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहु विकल्पी होंगे तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे।
यह भी पढ़ें – यदि आप विवाहित नहीं है तो क्या आप ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के लिए अयोग्य हैं ?
RSMSSB VDO Syllabus : ग्राम विकास अधिकारी भर्ती का पाठ्यक्रम –
- सामयिक विषय
- भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
- भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास
- इतिहास और संस्कृति
- साधारण मानसिक योग्यता
- तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता
- अंग्रेजी, हिन्दी और गणित
- राज्य, जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढांचा
- कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान
Detailed Syllabus : विस्तृत पाठ्यक्रम –
Village Development Officer Syllabus : विस्तृत पाठ्यक्रम के लिए नीचे सलंग्न की गई PDF फाइल को देखें।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें –
Click Here —> Apply Online
Full Detail of Post पोस्ट के बारे में पूर्ण विवरण –
Post का विवरण
Post का नाम: RSMSSB ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021
पोस्ट दिनांक: 06 सितम्बर 2021
अप्लाई ऑनलाइन: 10 सितम्बर 2021
कुल पद: 3896
आवेदन शुल्क
GEN/ OBC Creamy Layer: Rs. 450/-
BC/ OBC Non-Creamy Layer: Rs. 350/-
SC/ ST Candidates: Rs. 250/-
Pay Mode: Through Online
योग्यता
उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।
आयु सीमा
Minimum Age Limit: 18 Years
Maximum Age Limit: 40 Years
Age relaxation is applicable as per rules
महत्वपूर्ण दिनांक
Starting Date to Apply Online & Payment of Fee: 10-09-2021
Last Date to Apply Online & Payment of Fee: 09-10-2021
Date of Mains Exam: February 2022
यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।
If you like our post please Like, Comment & Subscribe.
Like us on FB: Daily Tech Updates
We are on Telegram : Daily Tech Updates
Join our WhatsApp group for latest posts – Daily Tech Updates
Nice information sir ji
We are always happy to help you. 😊