MGSU राजकीय महाविद्यालयों की स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद क्या करें –

UG Admission Fees Deposit : जिन विद्यार्थियों ने राजकीय महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष के नियमित प्रवेश के लिए आवेदन किया था उसकी प्रथम वरीयता सूची 21 सितम्बर 2021 को प्रकाशित हो चुकी है। अत: जिन विद्यार्थियों का प्रथम मेरिट लिस्ट में नाम आ गया है उन विद्यार्थियों को अब क्या-क्या कार्य करना होगा। फीस जमा कहाँ करवानी होगी क्या-क्या दस्तावेज होंगे जमा। जानें पूरी प्रक्रिया यहाँ पर।
Follow us : यहां पर हम आपको Step by Step बता रहे हैं –
Step : 1 Check your name in merit list : वरीयता सूची में अपना नाम खोजें –
UG Admission Fees Deposit : सबसे पहले 21 सितम्बर 2021 को प्रकाशित हुई वरीयता सूची में अपना नाम खोजकर यह सुनिश्चित कर लेवें कि आपका नाम प्रथम वरीयता सूची में है या नहीं। यदि प्रथम वरीयता सूची में आपका नाम है तो इसका यह तात्पर्य है कि पहली वरीयता सूची में आपका प्रवेश के लिए चयन हो चूका है। यदि आपका नाम प्रथम वरीयता सूची में Waiting List में दिखा रहा है तो इंतजार कीजिए अगली वरीयता सूची के प्रकाशित होने का, जिसके 29 सितम्बर से पुन: फॉर्म भरे जायेंगे
यह भी पढ़ें: – रीट की परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए MGSU के पेपर हुए स्थगित।
Step 2 : Download Badhai Patra : बधाई पत्र डाउनलोड करें –

यदि प्रथम वरीयता सूची में आपका नाम प्रदर्शित हो गया है तो आप अपना फॉर्म नंबर व जन्मतिथि को भरकर उसे डाउनलोड कर प्रिंट कर लेवें। आपका बधाई पत्र दो पेज में प्रिंट होगा।
बधाई पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें —> Download Badhai Patra
Step 3 : Ready with following documents : निम्न डाक्यूमेंट्स को तैयार करें –
अपना बधाई पत्र प्रिंट करने के बाद बधाई पत्र पर अपने अभिभावक / संरक्षक के हस्ताक्षर करवाकर आपको निम्न डाक्यूमेंट्स के साथ अपनी कॉलेज में उपस्थित होना होगा –
निम्नलिखित प्रमाण पत्र आपको अनिवार्य कॉलेज में प्रस्तुत करने होंगे –
- टी. सी. (मूल स्थानान्तरण प्रमाण पत्र)
- सी. सी. (मूल चरित्र प्रमाण पत्र)
- अर्हकारी परीक्षा (12 वीं / समकक्ष कक्षा) की मूल अंकतालिका व कॉपी
- 10 वीं परीक्षा की मूल अंकतालिका / प्रमाण पत्र (जन्मतिथि प्रमाणन हेतु)
निम्नलिखित प्रमाण पत्र यदि आप पर लागू होते हैं तो ही प्रस्तुत करने है –
- आरक्षण का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EWS/MBC)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (केवल राजस्थान राज्य के बाहर के स्थानों से अर्हकारी परीक्षा उत्तीर्ण राजस्थान निवासी के लिए लागू)
- नि:शक्तजन होने का प्रमाण पत्र (दिव्यांग/PH)
- अभिभावक / पति की मृत्यु कोविड-19 से होने से सम्बन्धी प्रमाण पत्र
- अभिभावक के मृत राज्य कर्मचारी / कॉलेज शिक्षा राज्य कर्मचारी (सेवारत / सेवानिवृत) होने का प्रमाण पत्र
- आवेदन में बोनस लाभ का विकल्प भरा हो तो उसका मूल प्रमाण पत्र
- अंतराल प्रमाण पत्र
- आय सम्बंधित प्रमाण पत्र
- अन्य प्रमाण पत्र जो भी आप पर लागू हों (यदि फॉर्म भरते समय चयन किया हो तो)
नोट: यदि OBC / MBC वर्ग के अभ्यर्थियों के जाति प्रमाण पत्र एक वर्ष से अधिक पुराने हैं तो विभाग की वेबसाइट के Admission Page पर उपलब्ध अनुछेद “ड़” (Annexure D) डाउनलोड कर उसे भरकर प्रस्तुत करें। याद रहे कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के परिपत्र के अनुसार OBC / MBC प्रमाण पत्र एक वर्ष हेतु तथा अनुछेद “ड़” (Annexure D) के साथ तीन वर्ष तक मान्य है।
Step 4 : Contact with College : मूल दस्तावेजों के साथ कॉलेज में सत्यापन –
उपरोक्त डाक्यूमेंट्स को तैयार करने के पश्चात सभी डाक्यूमेंट्स ओरिजिनल व फोटो कॉपी (जो लागू हो) के सहित अपने सम्बंधित महाविद्यालय में जाकर अपने डाक्यूमेंट्स का सत्यापन (Verification) करवा लेवें। यदि आपका प्रथम वरीयता सूची में नाम आ जाता है तो आपको उपरोक्त सभी Documents व बधाई पत्र के साथ कॉलेज में जाकर इनका सत्यापन करवाना आवश्यक है। यदि आप सत्यापन निर्धारित तिथि में नहीं करवाते हैं तो आपका नाम प्रथम वरीयता सूची से हटा दिया जायेगा।
नोट : आवेदित महाविद्यालय में मूल प्रमाण पत्रों की जांच करवाने की अवधि 21 सितम्बर 2021 से लेकर 25 सितम्बर 2021 तक है।
Step 5 : Fee deposit : फीस जमा करवाना –
डॉक्यूमेंट सत्यापन के बाद सम्बंधित महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की फीस ई-मित्र पर जमा करवाएं। ई-मित्र पर जमा होने वाला कुल शुल्क 650 रूपये होगा। ध्यान दें उक्त शुल्क अंतिम नहीं है। महाविद्यालय द्वारा निर्देशित अतिरिक्त मदों का शुल्क महाविद्यालय में ही जमा होगा। प्रथम वरीयता सूची में आये नाम वालों को फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर 2021 तक होगी।
अधिकारिक वेबसाइट : Official Website —> Higher & Technical Education
If you like our post please Like, Comment & Subscribe.
Like us on FB: Daily Tech Updates
We are on Telegram : Daily Tech Updates
Join our WhatsApp group for latest posts – Daily Tech Updates
Daily Tech Updates
Thanks !