SSO ID Form Filling | SSO ID पर फॉर्म कैसे भरते हैं | ग्राम विकास अधिकारी का फॉर्म कैसे भरें

SSO ID पर फॉर्म कैसे भरते हैं | ग्राम विकास अधिकारी का फॉर्म कैसे भरें

Contents hide
1 SSO ID पर फॉर्म कैसे भरते हैं | ग्राम विकास अधिकारी का फॉर्म कैसे भरें

SSO ID Form Filling : दोस्तों आपने कभी किसी भर्ती के लिए फॉर्म जरूर भरा होगा। क्या आप फॉर्म ई-मित्र या कहीं अन्य जगह पर जाकर भरवाते हैं अथवा फॉर्म को खुद भरते हैं। यदि आप किसी भी प्रकार की भर्ती के फॉर्म को ई-मित्र या बाहर किसी अन्य जगह पर भरवाने जाते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। आज हम सीखने वाले हैं कि राजस्थान में किसी भी सरकारी भर्ती के फॉर्म को घर बैठे अपने डिवाइस के माध्यम से कैसे भर सकते हैं, कैसे आप फॉर्म पर लगने वाले चार्ज 100 से 300 रूपये तक को बचा सकते हैं।

Fill form from home : अब घर बैठे भरें सरकारी भर्तियों के फॉर्म –

SSO ID Form Filling : आज हम आपको राजस्थान की ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती का फॉर्म SSO ID के माध्यम से कैसे घर बैठे अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से भरें यह बताने वाले हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपके पास उस भर्ती सम्बंधित दस्तावेज होने चाहिए जिनके माध्यम से आप फॉर्म को घर बैठे भर सकें। आपको अपने सभी भर्ती से जुड़े आवश्यक दस्तावेज को अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में आवश्यक साइज के साथ स्कैन करके सुरक्षित कर लेना है।

How to fill examination form from sso id : अपनी SSO ID के माध्यम से भरें फॉर्म

राजस्थान की अधिकांश भर्तियों के फॉर्म SSO Portal पर भरे जाते हैं जिसके लिए आपके पास SSO ID होना आवश्यक है। SSO ID को आप अपने Google Account, Aadhaar, Jan Aadhaar या Facebook के माध्यम से भी स्वयं बना सकते हैं।

यदि आपके पास एक वैध SSO ID है तो आप स्वयं राजस्थान सर्कार की अधिकांश भर्तियों के फॉर्म घर बैठे आसानी से भर सकते हैं।

Rajasthan Village Development Officer Recruitment Form : राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती का फॉर्म कैसे भरें –

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के फॉर्म को भरने के लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज जैसे 10 वीं, 12 वीं व स्नातक की अंकतालिका व पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर हिंदी व अंग्रेजी दोनों में होने चाहिए। ध्यान दें आपकी फोटो व हस्ताक्षर पोर्टल पर अपलोड होंगे जिसे आपको पहले से ही स्कैन करके तैयार रखना है। फोटो की साइज 50 से 100 केबी के बीच में होनी चाहिए व हस्ताक्षर की साइज 20 से 50 केबी के बीच में होनी चाहिए।

यदि उपरोक्त दस्तावेज आपके पास तैयार है तो आप नीचे दिखाए गए आसान से स्टेप्स में फॉर्म भर सकते हैं –

यह भी पढ़ें: – IRCTC की वेबसाइट पर ट्रैन की टिकट कैसे बनाएं ?

ग्राम विकास अधिकारी का फॉर्म कैसे भरें इसे वीडियो के माध्यम से भी समझाया गया है –


SSO ID Form Filling : Village Development Officer Form On SSO ID : ग्राम विकास अधिकारी का फॉर्म इस प्रकार भरें –

Step 1: Go To SSO Portal

फॉर्म भरने के लिए आपको SSO पोर्टल पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है। यदि आपके पास SSO ID नहीं है तो Register कर लेवें।
SSO Portal Link —> SSO Portal

Step 2: Click on RECRUITMENT PORTAL

लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड आएगा जहाँ पर आपको काफी सारी एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी जहाँ पर आपको पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करके पर क्लिक करना है। राजस्थान की अधिकांश भर्तियों के फॉर्म यहाँ पर भरे जाते हैं।

Step 3: Click on Apply Now Button under Ongoing Recruitment

पर जाने के बाद आपको डैशबोर्ड तीन भागों में दिखाई देगा –
My Applications : यहाँ पर आपने जो फॉर्म पहले से भर रखे हैं उन सभी की लिस्ट दिखाई देगी। आप इस लिस्ट में से भरे गए फॉर्म का प्रीव्यू व प्रिंट यहाँ से निकाल सकते हैं।
Notifications : यहाँ पर आप नोटिफिकेशन्स को देख सकते हैं।
Ongoing Recruitment : यहाँ पर उन सभी भर्तियों की लिस्ट दिखाई देगी जो वर्तमान में चालू है। अत: आप यहाँ पर फॉर्म भरने के लिए Direct Recruitment of Village Development Officer – 2021 (RSSB) पर Apply Now बटन पर क्लिक करें।

Step 4: Choose Post

आपके द्वारा भरे जाने वाले फॉर्म की पोस्ट का चयन करें। यहाँ पर आपको Village Development Officer पर क्लिक करना है।

Step 5: Fill Basic Details

पोस्ट का चयन करने के बाद आपको यहाँ पर अपनी बेसिक डिटेल भरनी है जैसे नाम, पता, उम्र आदि। इसके बाद आपको अपना स्थाई व संचार पता भरना है। ध्यान देवें – आपको यहाँ पर अपना वर्तमान में चालू नंबर व ई-मेल आईडी को भरना है क्योंकि भविष्य में इन्हीं पर आपसे सम्पर्क किया जायेगा। अपनी बेसिक डिटेल भरने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है।

Step 6: Now Fill Personal Detail

इस विंडो पर अपना व्यक्तिगत विवरण भरें। इसके बाद नीचे दिए गए ऑप्शंस में से आप पर जो लागु होता है उसे Yes कर देवें। यदि आपकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है तो इसे Yes कर देवें क्योंकि इसे Yes करने से आपके फॉर्म फीस में आपको 100 रूपये तक की छूट मिल जाएगी। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।

Step 7: Qualification & Experience Details

अब यहाँ पर आपको अपनी योग्यता व अनुभव के विवरण को भरना है। नीचे दर्शाये गए चित्र में जो Qualification आप पर लागू होता है तथा जिसे भरना अनिवार्य है उसे भरें। यहाँ पर अनुभव लागू नहीं होता है इसलिए इसे खाली छोड़ देवें। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।

Step 8: Identification & Enclosure

अपना स्कैन किया गया फोटो, नियमित हस्ताक्षर व हस्ताक्षर हिंदी में इस जगह पर दिए गए साइज के अनुसार अपलोड करें। अपलोड करने के बाद आपको नीचे की तरफ Body Mark दिखाई देगा जहाँ पर आपको अपने शरीर पर यदि कोई चिह्न है तो उसे भरें। जैसे – तिल, चोट का निशान आदि। यदि शरीर पर कोई निशान नहीं है तो NONE भर देवें। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।

Step 9: Post Preferences

Post Preferences में आपको दी गई लिस्ट में से अपनी इच्छानुसार जिलों का चयन करना है। आपको इसमें से सभी जिलों को अपने अनुसार भरना अनिवार्य है। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।

SSO ID Post Prefrences

Step 10: Preview of filled form

आपके सामने आपके द्वारा भरे गए फॉर्म का Preview आ जायेगा जिसे Verify कर लेवें यदि कोई भी गलती है तो उसका सुधार करने के लिए UPDATE बटन पर क्लिक करें। यदि सब कुछ सही भरा गया है तो Pay Fee बटन पर क्लिक करके फॉर्म की फीस को भरें।

Step 11: Pay Fee

Pay Fee बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Payment Gateway आएगा जहाँ पर आपको भुगतान का तरीका चुनना है जैसे – डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई। इसके बाद Pay Now बटन पर क्लिक करके अपना पेमेंट पूर्ण करें।

Step 12: Print Receipt & Application Form

Payment सफलतापूर्वक होने के बाद आपके सामने यह विंडो आएगी जहाँ से आप अपने द्वारा भरे गए फॉर्म की रशीद व फॉर्म का प्रिंट कर सकते हैं। My Recruitment पर क्लिक करके आपके द्वारा भरे गए फॉर्म को देख सकते हैं।

SSO ID Form Filling : इसी प्रकार आप SSO ID के माध्यम से राजस्थान की अधिकांश भर्तियों के फॉर्म भर सकते हो।



यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।

If you like our post please Like, Comment & Subscribe.

Like us on FB: Daily Tech Updates

We are on Telegram : Daily Tech Updates

Join our WhatsApp group for latest posts – Daily Tech Updates


Daily Tech Updates

Daily Tech Updates में आपका स्वागत है!

हमसे जुड़ने के लिए और किसी भी प्रकार की News को Miss न करने के लिए सब्सक्राइब करें -

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

कृपया Ads Blocker को बंद करें।

हमारी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए कृपया Ads Blocker को बंद करें, अन्यथा दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करें। हमें Support करने के लिए धन्यवाद।