RSCIT iLearn Assessment-15 : आपके कंप्यूटर का प्रबंधन
Managing Your Computer
RSCIT iLearn Assessment-15 RSCIT के Internal Assessment व प्रतियोगी भर्तियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
1. विंडोज़ 10 पर फाइल/फ़ोल्डर को लॉक करने में आपकी कौनसी एप्लीकेशन मदद करती है ?

A फ़ोल्डर लॉक (Folder Lock) ✔
B कोरटाना (Cortana)
C विंडोज़ डिफेंडर (Window Defender)
D दिए गए सभी
2. विंडोज़ 10 (Window 10) में यूजर एक से अधिक यूजर अकाउंट बना सकते है या नहीं ?
A एक अकाउंट ही बना सकते है
B दो अकाउंट बना सकते है
C दो से अधिक अकाउंट बना सकते है ✔
D एक अकाउंट ही बना सकते है और दो अकाउंट बना सकते है
3. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है ?

A आउटलुक स्टार्टअप्स प्रोसेस ✔
B आउटलुक अनइंस्टॉल प्रोसेस
C आउटलुक स्टार्टअप्स प्रोसेस और आउटलुक अनइंस्टॉल प्रोसेस
D दिए गए में से कोई नहीं
4. रिस्टोर पॉइंट सेट करने पर कंप्युटर अगर क्रैश हो जाए तो निम्न में से क्या हम वापिस रिस्टोर कर सकते है ?
A विंडोज़ रजिस्ट्री रिस्टोर करना
B सिस्टम फाइल, इंस्टाल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना
C सिस्टम फाइल, इन्सटाल्ड एप्लीकेशन को रिस्टोर करना और विंडोज़ रजिस्ट्री रिस्टोर करना ✔
D इनमे से कोई विकल्प नहीं है
5. दिए गए चित्र में किस की प्रक्रिया दर्शाई गए है ?

A प्रोग्राम को दूसरे प्रोग्राम से बदलना
B प्रोग्राम अन इंस्टॉल करना ✔
C प्रोग्राम को इंस्टॉल करना
D दिए गए में से कोई नहीं
6. आम तौर पर किस प्रकार का ईमेल खाता व्यापार सेटिंग में उपयोग किया जाता है ?
A माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज (MICROSOFT EXCHANGE) ✔
B आईएमपी (IMP)
C पीओपी 3 (POP3)
D एचटीटीपी (HTTP)
7. दिए गए चित्र में किस का प्रोसेस दर्शाया गया है ?

A मेल डिलीट करना
B मेल का इनबॉक्स चेक करना
C न्यू मेल करना ✔
D दिए गए में से कोई नहीं
8. दिया गया चित्र क्या दर्शाता है ?

A एक से अधिक खातों को प्रबंधन करना ✔
B न्यू अकाउंट बनाना
C एक से अधिक खातों का प्रबंधन करना और न्यू अकाउंट बनाना दोनों विकल्प सही है
D इनमें से कोई विकल्प नहीं है
9. विंडोज़ 10 में प्रोग्राम इंस्टॉल करने के क्या- क्या विकल्प है ?
A सी डी या डी वी डी से इंस्टॉल करना
B इंटरनेट से इंस्टॉल करना
C विंडोज़ स्टोर से इंस्टॉल करना
D दिए गए सभी ✔
10. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है ?

A मेल फॉरवर्ड करना
B कम्पोजिंग और मेल भेजना ✔
C कम्पोजिंग और मेल भेजना और मेल फॉरवर्ड करना
D दिए गए में से कोई नहीं
11. यूजर अकाउंट कितने प्रकार के होते है ?
A स्टैन्डर्ड अकाउंट, एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट ✔
B पर्सनल अकाउंट, रियल अकाउंट
C स्टैन्डर्ड अकाउंट, एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट और पर्सनल अकाउंट, रियल अकाउंट दोनों विकल्प
D इनमें से कोई नहीं
12. दिए गए चित्र में क्या दर्शाया गया है –

A मेल का उत्तर देना ✔
B मेल को भेजना
C मेल का उत्तर देना और मेल को भेजना
D दिए गए में से कोई नहीं
13. इंस्टॉल प्रोग्राम को अन इंस्टॉल करने के लिए क्या करते है ?
A कंट्रोल पैनल के द्वारा
B सेटिंग एप्प के द्वारा
C कंट्रोल पैनल के द्वारा और सेटिंग एप्प के द्वारा दोनों विकल्प सही है ✔
D इनमें से कोई विकल्प नहीं है
Attention Please : यदि आपका कोई ऐसा प्रश्न जो उपरोक्त में नहीं मिला है तो इस वीडियो को देखो इसमें सभी प्रश्न किये हुए हैं –
सभी पाठ को एक जगह पर देखने के लिए यहाँ पर जाएँ —> iLearn Lesson Index
यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।
If you like our post please Like, Comment & Subscribe.
Like us on FB: Daily Tech Updates
Join our WhatsApp group for latest posts – Daily Tech Updates
1 thought on “RSCIT iLearn Assessment-15 | RKCL RSCIT महत्वपूर्ण प्रश्न | आपके कंप्यूटर का प्रबंधन”