Rajasthan Eligibility Exam For Teachers 2022 Notification
Reet 2022 Recruitment: रीट भर्ती परीक्षा 2022 के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार कुल 46500 पदों पर भर्ती परीक्षा होगी। पिछले वर्ष 2021 में हुई रीट 2021 परीक्षा में लेवल 1 की परीक्षा निरस्त हो जाने के कारण लगातार दूसरे वर्ष राजस्थान में रीट की भर्ती परीक्षा होगी। रीट की नई भर्ती परीक्षा में विशेष शिक्षकों के लिए भी प्रावधान होगा।
यह भी पढ़ें —> इस प्रकार करें ऑनलाइन बजाज का क्रेडिट कार्ड अप्लाई।
Reet Bharti 2022 Exam Form
46500 पदों पर हो रही राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा रीट 2022 के परीक्षा फॉर्म 18 अप्रैल से लेकर 18 मई तक ऑनलाइन भरे जायेंगे। आवेदन हेतु उक्त दिशा-निर्देश बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऐसे अभ्यर्थी जो रीट भर्ती परीक्षा 2022 की योग्यता को पूर्ण करते हैं तथा भर्ती परीक्षा के इच्छुक है वे 18 अप्रैल से लेकर 18 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Reet 2022 Educational Qualification
Reet Level 1st
- 10+2 (Intermediate) Exam with 50% Marks with Passed / Appearing 2 Year Diploma in Elementary Education. OR
- 10+2 (Intermediate) Exam with 50% Marks and B.E.l.Ed 4 Year Course OR
- 10+2 (Senior Secondary) Exam with 50% Marks and Diploma in Education (Spl) OR
- Bachelor Degree with 2 Year Diploma in Elementary Education
Reet Level 2nd
- Bachelor’s Degree with 2 Year Diploma in Elementary Education
- OR Bachelor / Master Degree with 50% Marks with Passed / Appearing B.Ed Degree OR
- Bachelor Degree with 50% Marks and B.Ed. Spl Degree OR
- Senior Secondary with 50% Marks and B.A.Ed or B.Sc.Ed 4 Year Course
यह भी पढ़ें —> MGSU Exam Notice -डेढ़ घंटे का होगा पेपर।
Reet Bharti 2022 Exam Date
सत्र 2022 में होने वाली रीट भर्ती परीक्षा के लिए बोर्ड ने परीक्षा तिथियाँ घोषित कर दी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार रीट 2022 की परीक्षा 23 और 24 जुलाई को को संपन्न करवाना प्रस्तावित की गई है। हालांकि बोर्ड ने यह भी कहा है कि कोई मुख्य कारण होने पर परीक्षा तिथियों में बदलाव भी किया जा सकता है।
Reet 2022 Form Fees
रीट भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भरे जायेंगे। रीट की भर्ती परीक्षा दो अलग अलग लेवल के लिए आयोजित करवाई जा रही है जिसके लिए दोनों लेवल का आवेदन शुल्क अलग अलग होगा। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पिछले साल रीट (2021) लेवल 2 का फॉर्म भरा था उन अभ्यर्थियों को लेवल 2 के लिए पुनः फीस नहीं देनी होगी। नए आवेदकों के लिए लेवल 1 के लिए शुल्क 550 रूपये व लेवल 2 के लिए शुल्क 550 रूपये रखा गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो दोनों लेवल में आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए आवेदन फीस 750 रूपये रखी गई है। परीक्षा शुल्क निर्धारित बैंकों के माध्यम से चालान/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ ई-मित्र के माध्यम से जमा करवा सकेंगे।
Reet 2022 Selection Process
रीट भर्ती केवल क्वालीफाई नेचर की होगी यानि आपको इस परीक्षा को केवल पास करना अनिवार्य है। रीट भर्ती परीक्षा के नंबर सिलेक्शन के लिए नहीं जोड़े जायेंगे – अर्थात रीट में उत्तीर्ण होने के नंबर को फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जायेगा। इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन रीट भर्ती के बाद होने वाली थर्ड ग्रेड अध्यापक भर्ती के आधार पर किया जायेगा। अर्थात थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में बने नम्बरों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनेगी। रीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंक केटेगरी वाइज लाना अनिवार्य है। रीट के दोनों ही लेवल में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। प्रश्न पत्र करने के लिए 2.5 घंटे का समय दिया जाता है जबकि परीक्षा में नकारात्मक अंकन का कोई प्रावधान नहीं है।
Official Website Reet 2022 | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Detailed Notification | Click Here |
Level 1 Syllabus | Click Here |
Level 2 Syllabus | Click Here |
Exam Date | 23rd & 24th July 2022 |
यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।
If you like our post please Like, Comment & Subscribe.
Like us on FB: Daily Tech Updates
Join our WhatsApp group for the latest posts – Daily Tech Updates