RAS – प्री भर्ती परीक्षा आज, राजस्थान में इंटरनेट बंद के आदेश
RAS exam internet shutdown : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आज 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाली RAS भर्ती प्री-परीक्षा के दौरान बुधवार को राजस्थान के कई संभागों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। इंटरनेट बंद के आदेश संभागीय आयुक्तों ने मंगलवार को जारी कर दिए थे। राजस्थान की बड़ी भर्तियों में से एक RAS भर्ती परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद करने का मुख्य कारण है परीक्षा के दौरान नक़ल व अफवाहों को रोकना।

Read also: eShram Card Self Registration Free
Internet shutdown areas : इन जगहों पर रहेगा इंटरनेट बंद –
RAS exam internet shutdown : राजस्थान में सभी जगहों पर इंटरनेट बंद नहीं रहेगा। इंटरनेट बंद के आदेश राजस्थान के संभाग – जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर और अजमेर संभाग में जारी हुए हैं। परीक्षा के दौरान उपरोक्त संभागों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है। हालाँकि ब्रॉडबैंड सेवाएँ जारी रहेंगी।
परीक्षा के समाप्ति पर इस प्रकार होगा इंटरनेट चालू –
परीक्षा के समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट को सक्रीय करने के आदेश जारी हुए हैं। परन्तु अलग-अलग संभागों में इंटरनेट को चालू करने के आदेश प्राप्त हुए हैं।
जयपुर शहर क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगी।
दौसा जिले में इंटरनेट सेवाएं सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक बंद रहेंगी।
अजमेर संभाग में अजमेर, नागौर और भीलवाड़ा जिले में सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं।
बीकानेर संभाग (बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़) के जिलों में इंटरनेट सेवा सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगी।
भरतपुर संभाग (भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर) में इंटरनेट सेवा सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगी।
जोधपुर संभाग में सुबह 5 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा इंटरनेट बंद।
यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।
If you like our post please Like, Comment & Subscribe.
Like us on FB: Daily Tech Updates
Join our WhatsApp group for latest posts – Daily Tech Updates
Daily Tech Updates