Rajasthan Women Free Computer Course 2022
Rajasthan Women Free Computer Course 2022 | Free RSCIT Computer Course For Girls Women | RSCIT Free Computer Course 2022 | RSCFA Free Computer Course For Women Girls: राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं व लड़कियों के लिए इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत फ्री कंप्यूटर कोर्स करवा रही है। ऐसी लड़कियां / महिलाएं जो पात्र है फ्री में कंप्यूटर कोर्स में 10 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकती है।

आवेदन किस प्रकार करना है, आवश्यक डाक्यूमेंट्स की पूरी जानकारी देखें यहाँ पर। इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत इस बार 3 प्रकार के फ्री में कंप्यूटर कोर्स करवाए जा रहे हैं –

यह भी पढ़ें —> माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के कक्षा 10 व 12 के मॉडल पेपर यहाँ से करें डाउनलोड।
RSCIT Free Computer Course – बेसिक कंप्यूटर कोर्स
RAJASTHAN STATE CERTIFICATE IN TECHNOLOGY COMPUTER COURSE : राजस्थान सरकार की भर्तियों में अनिवार्य और एक परिपूर्ण कंप्यूटर कोर्स जिसमें सिखाया जाता है बेसिक कंप्यूटर जैसे Microsoft Word, Excel, PowerPoint और राजस्थान के अन्य ई मित्र के कार्य, तकनीकी कार्य, ऑनलाइन बैंकिंग कार्य आदि।
- योग्यता:- 10 वीं पास
- आयु: – 16 से 40 वर्ष
- प्रशिक्षण अवधि: – 132 घंटे
- योग्य : केवल लड़कियां एवं महिलाऐं।
RSCFA Free Computer Course – फाइनेंशियल अकाउंटिंग कंप्यूटर कोर्स
RAJASTHAN STATE CERTIFICATE IN FINANCIAL ACCOUNTING COMPUTER COURSE : राजस्थान सरकार द्वारा फाइनेंशियल अकाउंटिंग के लिए करवाया जाने वाला कंप्यूटर कोर्स, जिसमें सीखें Tally Prime Software एवं Accounting.
- योग्यता:- 12 वीं पास
- आयु: – 16 से 40 वर्ष
- प्रशिक्षण अवधि: – 100 घंटे
- योग्य : केवल लड़कियां एवं महिलाऐं।
RSCSEP Computer Course – स्पोकन इंग्लिश एवं पर्सनलिटी डेवलपमेंट प्रशिक्षण
RAJASTHAN STATE CERTIFICATE IN SPOKEN ENGLISH PERSONALITY COMPUTER COURSE : स्पोकन इंग्लिश को बढ़ावा देने के लिए पिछले वर्ष 2022 से शुरू किया गया एक नया कंप्यूटर कोर्स जिससे अंग्रेजी बोलना, समझना होगा आसान। इस कोर्स के माध्यम से महिलाओं व लड़कियों को अंग्रेजी के क्षेत्र में आगे बढ़ने का नि:शुल्क अवसर मिलेगा।
- योग्यता:- 12 वीं पास
- आयु: – 16 से 45 वर्ष
- प्रशिक्षण अवधि: – 130 घंटे
- योग्य : केवल लड़कियां एवं महिलाऐं।
Rajasthan Free Computer Course Documents
- JanAadhaar
- Passport Size Photo
- Signature
- Aadhaar Card
- 10th Marksheet
- 12th Marksheet (For RS-CFA & RS-CSEP)
- UG/PG Marksheet (if available)
- Caste Certificate (for SC/ST)
How To Fill Online Free Computer Course Form
फ्री कंप्यूटर कोर्स का फॉर्म भरने के लिए आप ऑनलाइन स्वयं या अपने नजदीकी (RKCL Registered) कम्प्यूटर सेण्टर पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरते समय आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने जरुरी है इसलिए आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लेवें। हम यहाँ पर आपको स्वयं ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं –
Go To Official Website
https://myrkcl.com/wcdindex.php
Click On Start New Application
फॉर्म भरने के लिए Start New Application पर क्लिक करके अपना 10 अंकों का जनआधार नंबर भरें इसके बाद कैप्चा भरकर Get Detail पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें —> राजस्थान सरकार की फ्री मोबाइल योजना शुरू इस प्रकार मिलेगा फ्री मोबाइल।
Select Member for Free Computer Course (Only Girl or Women)
अब आपके सामने आपके जनाधार में जुड़े उन सभी सदस्यों की लिस्ट आ जाएगी। इसमें वे सभी सदस्य हरे रंग की पट्टी पर दिखाई देंगे जो योग्य हैं अन्य सभी लाल रंग की पट्टी पर दिखाई देंगे। यहाँ पर उस सदस्य का चयन करें जिसे फ्री में कंप्यूटर कोर्स करना है इसके बाद YES CONFIRMED पर क्लिक करें।

Enter OTP & Continue
सदस्य का चयन करने के पश्चात उस सदस्य के मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा जिसे भरकर Submit करें। नोट जनाधार में सदस्य का मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है।

Select Free Computer Course
आपके सामने तीनों RS-CIT, RS-CFA, RS-CSEP फ्री कंप्यूटर कोर्स की लिस्ट आ जाएगी जिसमें से आपको उस कोर्स का चयन करना जिसमें आप पात्र है वह कोर्स करना चाहते हैं। इसके बाद Apply Now बटन पर क्लिक करें। यदि आपने पहले से किसी कोर्स में फायदा ले रखा है तो उसमें आप दुबारा अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

Free Computer Course Form Fill
Select ITGK
आप जो भी कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं उसके लिए ITGK का चयन करना होता है अर्थात कंप्यूटर सेण्टर का। जिसके लिए सबसे पहले अपने जिले का चयन करें इसके बाद तहसील का चयन करें। अब आपको उस कंप्यूटर सेण्टर का चयन करें जिसमें आप यह कोर्स करना चाहते हैं इसके लिए आपको दो सेण्टर चॉइस भरनी होगी यदि पहले सेण्टर पर आपका नंबर नहीं आता है तो दूसरी चॉइस फॉर्म के साथ भरनी होगी। इसके बाद Confirm ITGK Preferences Detail पर क्लिक करें।

Fill Personal Detail
जनाधार से आपका नाम, लिंग, जन्मतिथि, पता, माता-पिता / पति का नाम, केटेगरी, आधार नम्बर आदि का विवरण Sync हो जायेगा जिसे भरने की आवश्यकता नहीं होगी आपको यहाँ पर मोबाइल नंबर, ई-मेल, स्थायी पता भरकर Confirm Personal Detail पर क्लिक करना है।

Qualification Detail
यहाँ पर अपनी Qualification Detail भरें यदि आप RSCIT कर रहे हैं कक्षा 10 वीं तक का विवरण भरना अनिवार्य है यदि आप अन्य दोनों में से कोई कोर्स कर रहे हैं तो आपको 10 वीं के साथ साथ कक्षा 12 का विवरण भी भरना आवश्यक है। इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
Upload Required Documents
आवश्यक दस्तावेज दिए गए फॉर्मेट में अपलोड करें। दस्तावेज अपलोड करने की अधिकतम साइज 100 केबी से कम व 50 केबी से अधिक होनी चाहिए। फोटो अपलोड करने की अधिकतम साइज 3-5 केबी के बीच व हस्ताक्षर की अधिकतम साइज 1-3 केबी के बीच होनी चाहिए।
Final Submit
अपने द्वारा भरे गए सभी विवरण को पुनः जाँच लेवें कोई भी गलती होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट किया जा सकता है। पूर्ण जाँच करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा तथा आपके मोबाइल नंबर पर फॉर्म नंबर भेज दिया जायेगा।
Print Form
आपके द्वारा भरे गए फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए https://myrkcl.com/wcdindex.php लिंक पर जाकर Download Application पर क्लिक करें। अपना एप्लीकेशन नंबर भरकर फॉर्म को डाउनलोड कर लेवें।

Rajasthan WCD Free Computer Course FAQ
फ्री महिला कंप्यूटर कोर्स की अंतिम तिथि क्या है।
10 December 2022
क्या है कोर्स सभी के लिए है ?
यह कंप्यूटर कोर्स राजस्थान राज्य की पात्र महिलाएं एवं लड़कियों के लिए है।
क्या दो या तीनों कंप्यूटर कोर्स में एक साथ फॉर्म भर सकते हैं ?
नहीं, एक वर्ष में केवल एक ही कोर्स का फायदा लिया जा सकता है।
क्या एक पात्र महिला या लड़की एक से अधिक फॉर्म अलग अलग जगह से भर सकती है ?
नहीं, एक अभ्यर्थी एक ही फॉर्म भर सकती है।
फॉर्म भरने के लिए कम से कम कितनी उम्र आवश्यक है ?
तीनों में से किसी भी एक फॉर्म को भरने के लिए 16 वर्ष की आयु होना आवश्यक है।
क्या सभी भरे जाने वाले फॉर्म में महिलाओं व लड़कियों का नंबर आना निश्चित है ?
यह एक स्कीम है इसमें योग्यता व आरक्षण के आधार पर नंबर आएगा। इसमें आपका फ्री कोर्स में नंबर आना व नहीं आना निश्चित नहीं है।
फ्री कंप्यूटर कोर्स में चयनित होने पर कैसे पता चलेगा ?
आपका नंबर फ्री लिस्ट में आ जाता है तो इसका विवरण रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त कंप्यूटर सेण्टर भी आपसे सम्पर्क कर लेगा।
यदि फ्री में चयन हो जाता है तो क्या सेण्टर पर नियमित उपस्थित होना आवश्यक है ?
यदि आपका फ्री में चयन हो जाता है तो आपको उस सेण्टर पर नियमित रूप (कम से कम 65% उपस्थिति) से जाकर यह कोर्स करना होगा अन्यथा आपकी मुख्य परीक्षा नहीं हो सकेगी।
यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।
If you like our post please Like, Comment & Subscribe.
Like us on FB: Daily Tech Updates
Join our WhatsApp group for the latest posts – Daily Tech Updates
1 thought on “Rajasthan Women Free Computer Course 2022 Free RSCIT Computer Course राजस्थान महिलाओं लड़कियों के लिए फ्री कंप्यूटर कोर्स के आवेदन शुरू इस प्रकार करें आवेदन”