Rajasthan PTET College Allotment Result 2021
PTET College Allotment 3rd List
B.Ed. College Allotment 3rd List 2021 : दो वर्षीय बीएड में पीटीईटी की तीसरी वेटिंग लिस्ट हुई जारी –
B.ed Ptet : 15 दिसंबर को दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में पीटीईट ने तीसरी वेटिंग लिस्ट जारी कर दी है। जिन विद्यार्थियों का प्रथम व द्वितीय लिस्ट में कॉलेज आवंटित नहीं हो पाई थी उनको वरीयता के आधार पर कॉलेज आवंटित कर दी गई है। यहाँ पर चेक करें तीसरी लिस्ट में अपना नाम आया है या नहीं।
Allotment Letter Print : इस प्रकार करें अपना अलॉटमेंट लेटर प्रिंट –
जिन विद्यार्थियों का तीसरी वेटिंग लिस्ट में नंबर आया है, कॉलेज आवंटित हुई है उन्हें रूपये 22000 फीस सम्बंधित कॉलेज में जमा करवानी होगी। फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2021 है।
- Allotment Letter Print करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें – https://ptetraj2021.com/
- Click on 2 Year B.ed. Course.
- Click on Print Allotment Letter.
- Fill Basic Detail – Roll Number, Counselling ID, DOB, Payment Option.
- यदि आपको कॉलेज आवंटित होता है तो कॉलेज का नाम दिखाई देगा अन्यथा कॉलेज का नाम दिखाई नहीं देगा।
- Upload Documetns – UG Markhseet (Part-1, Part-2, Part-3), Hand Written Self Declaration, Selfie, Caste Certificate.
- Pay Fee – 22000 (Last Date – 18-12-2021)
- Print Allotment Letter.
- Submit Documents at College (Last Date – 19-12-2021)
PTET College Allotment 2nd List
Ptet College Allotment 2nd List 2021 : दो वर्षीय बीएड में पीटीईटी की दूसरी वेटिंग लिस्ट –
B.ed Ptet : 30 नवंबर को दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में पीटीईट ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिन विद्यार्थियों का प्रथम लिस्ट में कॉलेज आवंटित नहीं हो पाई थी उनको वरीयता के आधार पर कॉलेज आवंटित कर दी गई है। यहाँ पर चेक करें दूसरी लिस्ट में अपना नाम आया है या नहीं।
Allotment Letter: अलॉटमेंट लेटर इस प्रकार करें प्रिंट –
जिन विद्यार्थियों का दूसरी लिस्ट में नंबर आया है, कॉलेज आवंटित हुई है उन्हें रूपये 22000 फीस सम्बंधित कॉलेज में जमा करवानी होगी। फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2021 है।
- Allotment Letter Print करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें – https://ptetraj2021.com/
- Click on 2 Year B.ed. Course.
- Click on Print Allotment Letter.
- Fill Basic Detail – Roll Number, Counselling ID, DOB, Payment Option.
- यदि आपको कॉलेज आवंटित होता है तो कॉलेज का नाम दिखाई देगा अन्यथा कॉलेज का नाम दिखाई नहीं देगा।
- Upload Documetns – UG Markhseet (Part-1, Part-2, Part-3), Hand Written Self Declaration, Selfie, Caste Certificate.
- Pay Fee – 22000 (Last Date – 02-12-2021) (New Date – 06-12-2021)
- Print Allotment Letter.
- Submit Documents at College (Last Date – 03-12-2021) (New Date – 07-12-2021)
PTET College Allotment : राजस्थान पीटीईटी के दो वर्षीय बीएड में कॉलेज आवंटन की प्रथम सूची जारी
Rajasthan PTET College Allotment : राजस्थान पीटीईटी के दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में कॉलेज आवंटन की प्रथम सूची 15 नवंबर को जारी कर दी गई है। दो वर्षीय बीएड में काउंसलिंग की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से लेकर 12 नवंबर तक करवाई गई थी जबकि कॉलेज भरने की तिथि 25 अक्टूबर से 13 नवंबर तक थी।
Print Allotment Letter : कॉलेज अलॉटमेंट लेटर को प्रिंट करें –
प्रथम सूची में अपना नाम देखने के लिए पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना अलॉटमेंट लेटर प्रिंट करें। यदि आपका प्रथम सूची में नाम आता है तो आपको आगे की प्रक्रिया करनी होगी अन्यथा दूसरी सूची का इंतजार करना होगा।
Official Website : आधिकारिक वेबसाइट का लिंक –
NTPC Result —> RRB NTPC Result
Addmission Fee Submission : प्रवेश फीस जमा करवायें –
जिन विद्यार्थियों का प्रथम प्रवेश सूची में नाम आ गया है उन्हें अब प्रथम वर्ष की प्रवेश फीस के रूप में रूपये 22000 जमा करवाने होंगे। प्रथम वर्ष की फीस जमा करवाने की तिथि 15 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक चालू रहेगी।
Reporting in College : कॉलेज में रिपोर्टिंग –
फीस जमा करवाने के बाद विद्यार्थी को 25 नवंबर तक सम्बंधित कॉलेज में जाकर अपने डाक्यूमेंट्स के साथ प्रस्तुत होना होगा। आवश्यक दस्तावेज के लिए पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें।
Apply for Upward Movement : अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन –
यदि किसी विद्यार्थी को अपनी प्रथम चॉइस की कॉलेज का आवंटन नहीं हुआ है तो वह 25 नवंबर तक अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन कर सकता/सकती है।
यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।
If you like our post please Like, Comment & Subscribe.
Like us on FB: Daily Tech Updates
Join our WhatsApp group for the latest posts – Daily Tech Updates
Daily Tech Updates
2 thoughts on “PTET College Allotment 3rd List | Rajasthan PTET College Allotment पीटीईटी कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट”