Maharaja Ganga Singh University Bikaner
MGSU First Year Marksheet Upload : प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों को करनी होगी मार्कशीट अपलोड
UG Part First 2021 Result Update: प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों को रिजल्ट के लिए करनी होगी मार्कशीट अपलोड
22 नवंबर 2021 के आदेशानुसार महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी MGSU के प्रथम वर्ष 2021 में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को अपने परिणाम के लिए कक्षा 10 व 12 के नंबर को अपडेट करके पोर्टल पर मार्कशीट अपलोड करनी होगी। क्योंकि राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट प्रथम के समस्त विद्यार्थियों को प्रोन्नत (Promote) करेगा। विश्वविद्यालय सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के प्राप्तांकों के आधार पर प्रमोट करेगा, जिसके लिए कक्षा 10 व 12 की मार्कशीट विद्यार्थी को स्वयं करनी होगी अपलोड। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप घर बैठे किस प्रकार यह कार्य कर सकते हैं।
मार्कशीट अपलोड करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 19 दिसंबर 2021 कर दिया है
यह भी पढ़ें – 28 नवंबर 2021 को हुई RS-CIT की परीक्षा का परिणाम यहाँ पर देखें।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
Upload Your MGSU Marksheet : इस प्रकार करें अपनी अंकतालिका अपलोड –
1. Go To University’s Official Website.
यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें – https://univindia.net/
2. Click on Suitable Option.
यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको सबसे पहले वाले विकल्प – FOR PART-I RESULT FILL 10TH AND 12TH MARKS पर क्लिक करना है।
3. Fill in Basic Details.
अपना बेसिक विवरण भरें जैसे – फैकल्टी, कक्षा, फॉर्म नंबर, माता का, जन्म तिथि व मोबाइल नंबर OTP डालकर भरकर लॉगिन करें।

4. Fill Class 10th Detail.
अब आपके सामने आपका बेसिक विवरण व कॉलेज का विवरण खुलकर आएगा यहाँ पर आपको कक्षा 10 का विवरण भरना है जैसे – बोर्ड का प्रकार, परीक्षा वर्ष, परीक्षा का प्रकार, रोल नंबर व रिजल्ट का प्रकार भरकर कुल नंबर व प्राप्तांक को भरकर सबमिट करें।

5. Fill Class 12th Detail.
यहाँ पर आपको कक्षा 12 का विवरण भरना है जैसे – बोर्ड का प्रकार, परीक्षा वर्ष, परीक्षा का प्रकार, रोल नंबर व रिजल्ट का प्रकार भरकर कुल नंबर व प्राप्तांक को भरें। यदि कक्षा 10 व 12 में माता-पिता के नाम में परिवर्तन करना है तो यहाँ पर कर सकते हैं। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।

6. Upload Both Marksheets.
कक्षा 10 व 12 की मार्कशीट यहाँ पर अपलोड करें। जिसे आप JPG फॉर्मेट में अपलोड कर सकते हैं फाइल की अधिकतम साइज 100KB तक स्वीकार्य है। इसके बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करें।

7. Submit & Print Your Form.
पूरा विवरण भरने व मार्कशीट्स को अपलोड करने के बाद एक बार अपना फॉर्म पुनः अवश्य जाँच लेवें, यदि सब कुछ सही है तो इसे SUBMIT बटन पर क्लिक करके फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूर्ण करें। अब आपके सामने आपके द्वारा भरे गए फॉर्म का प्रिंट दिखाई देगा जिसे प्रिंट करके सुरक्षित कर लेवें। बधाई हो ! आपने सफलतापूर्वक महाराजा गंगा सिंह के यूजी प्रथम वर्ष 2021 परिणाम के लिए नंबर भरकर मार्कशीट्स अपलोड कर दी हैं।

यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।
If you like our post please Like, Comment & Subscribe.
Like us on FB: Daily Tech Updates
Join our WhatsApp group for the latest posts – Daily Tech Updates
1 thought on “MGSU First Year Marksheet Upload – प्रथम वर्ष के विद्यार्थी अब 19 दिसंबर तक कर सकते हैं मार्कशीट अपलोड”