MGSU Exam update : बड़ी खबर बिना वैक्सीन के अब नहीं दे पाएंगे MGSU की परीक्षा।
हाल ही में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने अपने स्नातक तृतीय वर्ष के लिए टाइम टेबल जारी किया था। टाइम टेबल के अनुसार 12 अगस्त से परीक्षाएँ शुरू होनी है। इसी के बीच एक बड़ी खबर अब यह आ रही है कि परीक्षा देने वाले कैंडिडेट को बिना वैक्सीन लगवाए या बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।
यदि आप भी स्नातक के तृतीय वर्ष में हैं तो बिना वैक्सीन के आप परीक्षा के योग्य नहीं हैं
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने परीक्षा के लिए निम्न योग्यता रखी है –
वैक्सीन का कम से कम एक डोज लगा हुआ होना चाहिए
अथवा
आरटीपीसीआर रिपोर्ट (48 घंटे तक पुरानी) मान्य
Read also: Check Ration Card Online
MGSU के कुलपति ने दी MGSU Exam update के बारे में जानकारी
कुलपति प्रो. आरपी सिंह ने कहा है कि हम परीक्षार्थियों को तभी प्रवेश देंगें, जब उसे वैक्सीन लगी हो या 48 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर रिपोर्ट हो। अगर इन दोनों में से स्टूडेंट्स के पास एक चीज भी नहीं होती है तो परीक्षा नहीं देने देंगें। कुलपति सिंह ने बताया है कि परीक्षा नियंत्रक को इसकी पालना के निर्देश दिए गए हैं जिसे विवि के वेबसाइट पर शीघ्र ही अपलोड कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने भी परीक्षा का समय घटाकर डेढ़ घंटे का कर दिया है। MGSU विवि ने यह कदम अपने स्टूडेंट्स को कोरोना की तीसरी लहर से महफूज रखने के लिए उठाए हैं।
Like us on FB: Daily Tech Updates