MGSU Exam Postponed : महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की आगामी लगभग सभी परीक्षाओं की तिथियों में हुआ परिवर्तन।

MGSU Exam Postponed MGSU की आगामी M.A. Previous के लगभग सभी विषयों के पेपर, B.ed. 1st Year, B.ed. 2nd Year, M.ed. 1st Year, M.ed. 2nd Year, P.G. Diploma Courses, LL.M. 2nd Year की परीक्षाओं में कुछ पेपर को Postponend कर दिया गया है।
Why MGSU Postponed Upcoming Exam : उपरोक्त विषयों व कक्षाओं की परीक्षा स्थगित होने का प्रमुख कारण –
यूनिवर्सिटी की इन परीक्षाओं का स्थगित होने के प्रमुख निम्न कारण हैं –
MGSU के 15 सितम्बर 2021 के जारी नोटिस के अनुसार, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित कॉलेज लेक्चरर एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित रीट परीक्षाओं एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण विश्वविद्यालय की उपरोक्त कक्षाओं के कुछ पेपर को आगामी आदेशों तक स्थगित किया जाता है।
Reason for Exam postponed : इस कारण यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित किया है।
उपरोक्त कक्षाओं की इन विषयों की परीक्षाओं को स्थगित करने का प्रमुख कारण यह है कि आगामी कॉलेज लेक्चरर भर्ती की मुख्य परीक्षा व रीट की मुख्य परीक्षा की दिनांक व MGSU की उपरोक्त कक्षाओं की दिनांक एक ही दिन होने के कारण उस दिन होने वाले पेपर को विश्विद्यालय ने स्थगित किया है।
यह भी पढ़ें: –MGSU First year Due Paper : इन विद्यार्थियों के नहीं होंगे Due Paper
MGSU Paper Postponed Date : किस किस दिनांक को होने वाली परीक्षाएँ स्थगित हुई है –
विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षाओं को स्थगित नहीं किया है केवल उन परीक्षाओं को स्थगित किया है जो केवल निम्नलिखित दिनांक को होने वाली थी –
- 22 September 2021
- 25 September 2021
- 27 September 2021
उपरोक्त केवल तीन तिथियों को होने वाली परीक्षाओं को ही स्थगित किया गया है। अन्य परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर होंगी।
Final Conclusion : निष्कर्ष
इसके उपरांत यदि आप इस बात से भ्रमित हैं कि कौनसी परीक्षाएँ स्थगित हुई है, क्या आपकी परीक्षा भी स्थगित हुई है या नहीं तो केवल आप जाँच लेवें कि यदि आपकी MGSU की कोई भी आगामी परीक्षा 22, 25 व 27 सितम्बर 2021 को होनी है तो वह परीक्षा अब आगे होंगी उस दिनांक को नहीं हो पायेगी। यदि उपरोक्त तारीख में से आपका कोई पेपर नहीं है तो आपकी परीक्षाएँ स्थगित नहीं हुई है वह निर्धारित समय पर होंगी।
विश्वविद्यालय ने नवीन तिथियों की घोषणा कर दी है उपरोक्त परीक्षाओं की अलग अलग नवीन तिथियां है जिन्हें आप नीचे सलंग्न की गई PDF फाइल में से पढ़ सकते हैं।
Real Also : यूनिवर्सिटी ने यह भी कहा है –
उपरोक्त परिवर्तन के अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थी जिनकी कॉलेज व्याख्याता भर्ती परीक्षा के वैकल्पिक विषयों की परीक्षा एवं विश्वविद्यालय की परीक्षा 2021 एक ही दिवस में होने के कारण कॉलेज व्याख्याता भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने की स्थिति में दिनांक 15 अक्टूबर 2021 तक विश्वविद्यालय कैंपस में मुख्य परीक्षा 2021 की विशेष परीक्षा आयोजित की जावेगी।
अधिक जानकारी व अपनी परीक्षा तिथि में बदलाव को देखने के लिए इस पोस्ट के साथ एक PDF फाइल सलंग्न की गई है उसे पढ़ें।
यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।
If you like our post please Like, Comment & Subscribe.
Like us on FB: Daily Tech Updates
We are on Telegram : Daily Tech Updates
Join our WhatsApp group for latest posts – Daily Tech Updates
Join our YouTube Channel – Daily Tech Updates
1 thought on “MGSU Exam Postponed | महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की आगामी परीक्षाएँ हुई स्थगित।”