Maharaja Ganga Singh University
MGSU Exam Notice 2022: महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने सत्र 2022 की मुख्य परीक्षा के लिए नोटिस जारी कर दिया है। 7 अप्रैल को जारी नोटिस के अनुसार सत्र 2022 में होने वाली परीक्षाओं में विद्यार्थियों को पेपर करने के लिए डेढ़ घंटे का समय मिलेगा। प्रश्न पत्र का पैटर्न वही रहेगा परन्तु प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 50 प्रतिशत पेपर ही हल करना होगा।
यह भी पढ़ें —> बजाज क्रेडिट कार्ड घर बैठे करें अप्लाई और पाएं रूपये 2 लाख तक की लिमिट
Exam Notice
- प्रायोगिक परीक्षा 2022 को वर्ष 2021 की भांति वार्षिक फाइल वर्क के आधार पर ही आयोजित की जावेगी।
- स्नातक/ स्नातकोत्तर/ डिप्लोमा पाठ्यक्रम (समस्त वार्षिक/ सेमेस्टर पाठ्यक्रम) की समयावधि पूर्व की भांति तीन घंटे के स्थान पर प्रति प्रश्न-पत्र 1.30 घंटे रखी जाएगी तथा विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्रों में वर्णित प्रश्नो को अनुपातिक रूप से 50 प्रतिशत ही हल करने का विकल्प दिया जावेगा।
- स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं बिंदु संख्या 02 के अनुसार ही आयोजित की जावेगी।
- जिन प्रश्न-पत्रों में यूनिट/ इकाई की बाध्यता है उन प्रश्न-पत्रों में यूनिट/ इकाई की बाध्यता को समाप्त कर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें —> बिना इंटरनेट पैसे भेजना सीखें।
MGSU Exam Notice PDF

If you like our post please Like, Comment & Subscribe.
Like us on FB: Daily Tech Updates
Join our WhatsApp group for the latest posts – Daily Tech Updates
3 thoughts on “MGSU Exam Notice 2022 महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा सूचना – 50 प्रतिशत पेपर करना होगा हल डेढ़ घंटे का मिलेगा समय”