महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के स्नातक द्वितीय वर्ष का टाइम टेबल हुआ जारी

MGSU 2nd Year Timetable : MGSU ने अपने स्नातक द्वितीय वर्ष की कक्षाओं के लिए परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी के द्वितीय वर्ष की परीक्षाएँ 20 अक्टूबर से शुरू होनी है। आपको बता दें यूनिवर्सिटी ने इससे पहले द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं को नहीं करवाने का फैसला किया था, लेकिन अभी हालातों के सही होने के कारण विश्वविद्यालय ने परीक्षा करवाने का निर्णय लिया है।
स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षाएँ कब से होंगी शुरू –
विश्वविद्यालय ने अपने स्नातक कक्षाओं B.A. 2nd Year, B.Com. 2nd Year व B.Sc. 2nd Year की परीक्षाओं को 20 अक्टूबर से करवाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: – महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की स्थगित पीजी कक्षाओं की परीक्षाओं के नए प्रवेश पत्र जारी।
दोनों पेपर होंगे एक ही दिन में –
MGSU 2nd Year Timetable : यूनिवर्सिटी ने स्नातक द्वितीय वर्ष के सभी कक्षाओं की परीक्षाओं के प्रत्येक पेपर के दोनों भाग को एक ही दिन में संपन्न करवाने का निर्णय लिया है। प्रत्येक पेपर के लिए डेढ़ घंटे का समय दिया जायेगा। दोनों पेपर के बीच 10 मिनट का समय दिया जायेगा।
समय सारणी
• B A. 2nd Year
B A. परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से लेकर 3 बजकर 30 मिनट तक होगा व उसी दिन दूसरे पेपर के लिए समय 3 बजकर 40 मिनट से शुरू होकर 5 बजकर 10 मिनट तक का होगा।
• B Com. 2nd Year
B Com. परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से लेकर 9 बजकर 30 मिनट तक होगा व उसी दिन दूसरे पेपर के लिए समय 9 बजकर 40 मिनट से शुरू होकर 11 बजकर 10 मिनट तक का होगा।
• B Sc. 2nd Year
B Sc. परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से लेकर 9 बजकर 30 मिनट तक होगा व उसी दिन दूसरे पेपर के लिए समय 9 बजकर 40 मिनट से शुरू होकर 11 बजकर 10 मिनट तक का होगा।
Official Website —> MGSU
स्नातक कक्षाओं का टाइम टेबल यहाँ से करें डाउनलोड –
B.A. 2nd Year Time Table
B.Com. 2nd Year Time Table
B.Sc. 2nd Year Time Table
यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।
If you like our post please Like, Comment & Subscribe.
Like us on FB: Daily Tech Updates
We are on Telegram : Daily Tech Updates
Join our WhatsApp group for latest posts – Daily Tech Updates