Reliance Jio Advance Recharge Plan
Jio Advance Recharge Plan : जियो के सस्ते प्लान के वाउचर को खरीदने का आज अंतिम मौका
What is Advance Recharge of Jio: क्या है जियो का एडवांस रिचार्ज प्लान ?
रिलायंस जियो अपने वर्तमान प्लान की कीमतों को 1 दिसंबर 2021 से बढ़ाने जा रहा है जिससे यूजर्स को प्रत्येक प्लान पर लगभग 21 प्रतिशत तक अधिक खर्च करना पड़ेगा। परन्तु आप यदि जियो के एडवांस वाउचर आज ही खरीद लेते हैं तो आप उन्हें आगे किसी भी दिनांक में रिडीम कर सकते हैं जिससे आपको यह फायदा होगा कि आप वाउचर को आज की कीमत पर खरीद कर आगे कभी भी लागू कर सकते हों, जिस पर किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। जियो अपने ग्राहकों को यह आज आखिरी मौका दे रहा है जिससे आप किसी भी प्लान को आज की कीमत पर खरीद कर आगे कभी भी काम में ले सकते हो।
How To Buy Jio Advance Recharge Plan: जियो के एडवांस रिचार्ज प्लान कैसे खरीदें –

जियो के एडवांस रिचार्ज प्लान खरीदने के लिए आपको अपने मोबाइल में MyJio ऐप्प को इनस्टॉल करना होगा इसके बाद लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद मोबाइल सेक्शन में जाकर पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। इसके बाद Useful Links में Vouchers पर क्लिक करें। Buy Now बटन पर क्लिक करें। अब उस रिचार्ज प्लान को चयन करें जिसे आपको खरीदना है। इसके बाद Buy Now बटन पर क्लिक करें। जितनी Quantity खरीदना चाहते हैं उसे चयन करें इसके बाद Confirm करके भुगतान करें। पेमेंट हो जाने के बाद आपको वाउचर्स मिल जायेंगे जिसे आप कभी भी रिडीम कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – जियो ने प्रीपेड टैरिफ प्लान की कीमतों में की बढ़ोतरी 1 दिसंबर से होंगे नए प्लान लागू।
Direct Advance Recharge Plan: आप एडवांस में रिचार्ज भी करवा सकते हैं –
आप एडवांस में रिचार्ज भी करवा सकते हैं। यदि एडवांस वाउचर को नहीं खरीदते हैं तो आप अभी एडवांस में रिचार्ज भी कर सकते हैं यदि आज रिचार्ज करते हैं तो उसमें दो फ़ायदे होते हैं। पहला – आपका रिचार्ज वर्तमान कीमत के आधार पर होगा। दूसरा – आपका वर्तमान रिचार्ज प्लान खत्म होने पर ही आपके द्वारा किया गया रिचार्ज लागू होगा।
यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।
If you like our post please Like, Comment & Subscribe.
Like us on FB: Daily Tech Updates
Join our WhatsApp group for the latest posts – Daily Tech Updates
Nice…