IRCTC Train Ticket | IRCTC की वेबसाइट पर ट्रैन की टिकट कैसे बनाएं ?

How to book IRCTC Train Ticket : IRCTC वेबसाइट पर ट्रेन की टिकट कैसे बनायें ?

IRCTC Train Ticket Booking : दोस्तों यदि आप भी करते हों ट्रेन में सफर लेकिन Train Ticket बुक करना नहीं जानते हों तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने कम्प्यूटर या मोबाइल से IRCTC की Website पर कैसे Train Ticket Book कर सकते हो।

आज का युग डिजिटल युग है। यदि आप यह नहीं जानते हैं कि अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से रेल की टिकट कैसे बुक की जाती है तो आज हम आपके साथ यह साझा करने जा रहे हैं कि अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर IRCTC की वेबसाइट से आप घर बैठे कैसे Train Ticket Book कर सकते हैं।

यदि आप करते हैं नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई का उपयोग तो आप भी कर सकते हैं घर बैठे अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से रेल की रिजर्वेशन टिकट बुकिंग।

यह भी पढ़ें: – IRCTC Android App से टिकट कैसे बनायें

IRCTC Website पर ट्रैन की टिकट कैसे बुक करते हैं इसके लिए हमने YouTube पर वीडियो भी बना रखा है। अधिक जानकारी के लिए इसे जरूर देखें।

IRCTC Website के जरिये करें ट्रेन की टिकट बुकिंग ऐसे करें –

यहाँ नीचे कुछ सरल से स्टेप्स में बताया गया है कि आप किस प्रकार IRCTC की वेबसाइट पर Ticket Booking कर सकते हैं –

Go To Website

सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके IRCTC की वेबसाइट पर जाएँ – IRCTC Official Website

Login with USER ID & PASSWORD.

यदि आपको केवल ट्रैन सर्च करके सीट की स्थिति देखनी है तो सीधा बिना लॉगिन किये हुए यहाँ पर सर्च कर सकते हैं। यदि आपने पहले से रजिस्टर कर रखा है तो ऊपर दिए गए लॉगिन बटन पर क्लिक करके लॉगिन करें।

आपके पास यदि यूजर आईडी व पासवर्ड नहीं है तो Register बटन पर क्लिक करके Sign Up करें। उसके बाद लॉगिन करें।

Find Your Route’s Best Train.

अपनी टिकट बुक करने के लिए यहाँ पर ट्रैन को सर्च करें। सर्च करने के लिए From में उस जगह को भरें जहाँ से आपको यात्रा करनी हो तथा To में उस जगह को भरें जहाँ तक यात्रा करनी है। इसके बाद तारीख का चयन करें। यदि आप कोई विशेष टिकट बनाना चाहते हैं तो टिकट टाइप का चयन करें। जैसे तत्काल, लेडीज कोटा इत्यादि। अब Search बटन पर क्लिक करें।

Select Your Suitable Seat.

आपके सामने इस रूट पर उस दिनांक को जाने वाली सभी ट्रेनों की लिस्ट दिखेगी जिसमें से आपको उसका चयन करना है जो आपके लिए सुविधाजनक हों। इसके बाद सीट का चयन करें जैसे Sleeper, Ac, General इत्यादि। यदि सीट उपलब्ध है तो उस सीट पर क्लिक करके Book Now बटन पर क्लिक करें।

Fill Passanger’s Details. Like – Name, Age, Seat, Mobile No., Address etc.

यहाँ पर पैसेंजर का विवरण भरें जैसे नाम, उम्र, सीट आदि। इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करके Contact Detail में यात्री का मोबाइल नंबर भरें। इसके बाद जहाँ तक आपको यात्रा करनी हो वहां का पता भरें। पता भरने के बाद Other Preferences में निम्न दोनों ऑप्शन पर टिक लगा देवें –

Consider for auto upgradation. ✓

Book only if confirm berths are alloted. ✓

यदि आपको यात्रा का insurance करवाना है तो इसे yes करें। अब पेमेंट ऑप्शन का चयन करें तथा Continue बटन पर क्लिक करें।

Select Payment Method.

अब आपके सामने रिव्यु विंडो आएगी जिसमें आपको अपने द्वारा भरी गए विवरण को चेक करना है उसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा को भरकर Continue बटन पर क्लिक करना है।

Enter Your Card Detail.

इस विंडो में आपको अपने payment method का चयन करना है जिसके माध्यम से आप भुगतान करेंगे। जैसे Debit card, Credit card, UPI, Net Banking इत्यादि। इसके बाद Pay & Book बटन पर क्लिक करें।

आपके द्वारा चुने गए भुगतान माध्यम में उसकी डिटेल भरें तथा Pay Now बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP भेजा जायेगा जिसे भरकर सत्यापित करें।

Ticket Booked Successfully.

यदि आपका पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाता है तो आपके सामने आपकी Confirm Ticket का मैसेज आ जायेगा जहाँ से आप अपनी टिकट को डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं।

आपके द्वारा बुक की गई सभी टिकट्स की हिस्ट्री देखने के लिए My Account —> My Transactions —> Booked Ticket History में जाकर देख सकते हैं।

उम्मीद है आप उपरोक्त जानकारी के माध्यम से IRCTC Website पर रेल की टिकट बनाना सीख गए होंगे। यदि आपको टिकट IRCTC की Android App पर जाकर बनानी है तो इसके लिए हमने पहले से पोस्ट डाल रखी है उसे जरूर देखें । IRCTC मोबाइल app से टिकट कैसे बनायें: – https://dailytechupdates.in/irctc-train-ticket-booking/



यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।

If you like our post please Like, Comment & Subscribe.

Like us on FB: Daily Tech Updates

We are on Telegram : Daily Tech Updates

Join our WhatsApp group for latest posts – Daily Tech Updates

Join our YouTube ChannelDaily Tech Updates


Daily Tech Updates

Daily Tech Updates में आपका स्वागत है!

हमसे जुड़ने के लिए और किसी भी प्रकार की News को Miss न करने के लिए सब्सक्राइब करें -

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

2 thoughts on “IRCTC Train Ticket | IRCTC की वेबसाइट पर ट्रैन की टिकट कैसे बनाएं ?”

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

कृपया Ads Blocker को बंद करें।

हमारी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए कृपया Ads Blocker को बंद करें, अन्यथा दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करें। हमें Support करने के लिए धन्यवाद।