How To Check Aadhaar Card Real or Fake
Check Your Aadhaar Card is Real or Fake: आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो कार्ड धारक की पहचान को प्रमाणित करता है, परन्तु सोचिये वही आधार कार्ड नकली है या असली यह कैसे पता करें। आधार कार्ड भारत सरकार के भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI – Unique Identification Authority of India) द्वारा बनाया गया एक ऐसा दस्तावेज है जो भारतीय होने का प्रमाण प्रस्तुत करता है। आज हम बात करने वाले हैं कि आप किस प्रकार अपना या अन्य किसी भी आधार कार्ड को कैसे पता करें कि वह असली है या नकली।
यह भी पढ़ें —> यदि आपका आधार कार्ड है 10 साल से पुराना तो 14 जून से पहले कर लें यह काम….
Check Aadhaar Card Original or Duplicate – Benefits
अपना आधार कार्ड असली है या नकली इसकी जाँच करना अच्छी बात है इसके अतिरिक्त इसके और भी अनेक फायदे है –
- अपने आधार कार्ड को सत्यापित कर सकते हैं कि वह असली है या नकली।
- यदि आप एक संस्था हैं आप किसी व्यक्ति को अपनी संस्था में आधार कार्ड के आधार पर रखते हैं तो उसका आधार लेने से पहले यह सत्यापित कर सकते हैं कि वह आपको असली आधार प्रस्तुत कर रहा है या नकली। इससे पहचान को प्रमाणित किया जा सकता है।
- अपना मकान किसी को किराये पर देने से पहले उस व्यक्ति के आधार को सत्यापित किया जा सकता है।
- किसी व्यक्ति को जॉब पर रखने से पहले उसकी पहचान को इससे प्रमाणित किया जा सकता है ताकि वह आपके साथ फर्जीवाड़ा न कर सके।
Check Aadhaar Card Real or Fake
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इसके लिए अपना App लॉन्च किया है —> Aadhaar QR Scanner
- सबसे पहले Google Play Store से App Download करें —> Aadhaar QR Scanner
- Aadhaar QR Scanner App को Download करने के बाद इसे Open करें।
- अब आपके सामने Scan नाम से एक बटन आएगा इस पर क्लिक करें।
- जिस Aadhaar को आपको सत्यापित करना है उस Aadhaar Card के पीछे दिए गए QR Code को Aadhaar QR Scanner App से Scan करें।
- यदि स्कैन किया गया आधार कार्ड असली है तो आपके सामने यह लिखकर आएगा —> Aadhaar Data Verified
If you like our post please Like, Comment & Subscribe.
Like us on FB: Daily Tech Updates
Join our WhatsApp group for the latest posts – Daily Tech Updates
2 thoughts on “How To Check Aadhaar Card Real or Fake आपका आधार कार्ड असली है या नकली इस प्रकार करें चेक”