Computer Course for Girls and Womans 2022
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2022 कर दी गई है।
Free WCD RSCIT RSCFA Computer Course for Girls and Woman : राजस्थान में महिलाओं के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर कोर्स स्कीम 2022 RSCIT & RSCFA

Free WCD RSCIT Computer Course
हर वर्ष की भांति इस बार भी राजस्थान सरकार ने लड़कियों व महिलाओं के लिए स्कीम के तहत नि:शुल्क कंप्यूटर कोर्स करवाने का फैसला किया है। आपको बता दें राजस्थान में साल में एक बार फ्री कंप्यूटर कोर्स इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण कौशल संवर्धन योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा करवाया जाता है। पिछले वर्ष तक राजस्थान सरकार दो प्रकार के कंप्यूटर कोर्स फ्री में करवा रही थी, जबकि इस बार एक नया कंप्यूटर कोर्स और जोड़ा गया है – स्पोकन इंग्लिश एवं पर्सनलिटी डेवलपमेंट प्रशिक्षण RS-CSEP।
यह भी पढ़ें – MGSU प्रथम वर्ष के विद्यार्थी अब कर सकेंगे 19 दिसंबर तक मार्कशीट अपलोड
1. RSCIT Computer Course – बेसिक कंप्यूटर कोर्स
RAJASTHAN STATE CERTIFICATE IN TECHNOLOGY COMPUTER COURSE : राजस्थान सरकार की भर्तियों में अनिवार्य और एक परिपूर्ण कंप्यूटर कोर्स जिसमें सिखाया जाता है बेसिक कंप्यूटर जैसे Microsoft Word, Excel, PowerPoint और राजस्थान के अन्य ई मित्र, तकनीकी कार्य।
- योग्यता:- 10 वीं पास
- आयु: – 16 से 40 वर्ष
- प्रशिक्षण अवधि: – 132 घंटे
2. RSCFA Computer Course – फाइनेंशियल अकाउंटिंग कंप्यूटर कोर्स
RAJASTHAN STATE CERTIFICATE IN FINANCIAL ACCOUNTING COMPUTER COURSE : राजस्थान सरकार द्वारा फाइनेंशियल अकाउंटिंग के लिए करवाया जाने वाला कंप्यूटर कोर्स, जिसमें सिखाया जाता है Tally software.
- योग्यता:- 12 वीं पास
- आयु: – 16 से 40 वर्ष
- प्रशिक्षण अवधि: – 100 घंटे
3. RSCSEP Computer Course – स्पोकन इंग्लिश एवं पर्सनलिटी डेवलपमेंट प्रशिक्षण
RAJASTHAN STATE CERTIFICATE IN SPOKEN ENGLISH PERSONALITY COMPUTER COURSE : स्पोकन इंग्लिश को बढ़ावा देने के लिए इस बार वर्ष 2022 में शुरू किया गया एक नया कोर्स जिससे अंग्रेजी बोलना, समझना होगा आसान। इस कोर्स के माध्यम से महिलाओं व लड़कियों को अंग्रेजी के क्षेत्र में आगे बढ़ने का नि:शुल्क अवसर मिलेगा।
- योग्यता:- 12 वीं पास
- आयु: – 16 से 45 वर्ष
- प्रशिक्षण अवधि: – 130 घंटे
यह भी पढ़ें – 28 नवंबर 2021 को हुई RSCIT परीक्षा की उत्तर कुंजी व परिणाम यहाँ पर देखें।
How to fill form : इस प्रकार भरें अपना फॉर्म –
1. Go To Website आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें —> https://myrkcl.com/frmlearnerotpverify.php
2. आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर भरें –

3. भरे गए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा जिसे यहाँ भरकर सत्यापित करें।

4. आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें तथा Proceed बटन पर क्लिक करें।
- Passport Size Photo
- Signature
- Aadhaar Card
- 10th Marksheet/12th Marksheet
- UG/PG Marksheet (if available)
- Caste Certificate (for SC/ST)

5. कोर्स का चयन करें – RS-CIT, RS-CFA, RS-CSEP

अपने जिले व तहसील का चयन करें इसके बाद जिस ज्ञान केंद्र से आपको कोर्स करना है उसका चयन करें और अपना बेसिक विवरण भरकर डाक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म को सबमिट करें।
यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।
If you like our post please Like, Comment & Subscribe.
Like us on FB: Daily Tech Updates
Join our WhatsApp group for the latest posts – Daily Tech Updates
Useful
Thank you…
Thanks!
Thanks
Thanks
Thanks for information