Agnipath Agniveer Yojana क्या है अग्निपथ अग्निवीर योजना क्या मिलेगा हर घर में एक युवा को सेना में जाने का मौका जानें विस्तार से

India Agnipath Agniveer Yojana

Agnipath Agniveer Yojana: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून 2022 को ‘अग्निपथ’ नाम की योजना शुरू करने की घोषणा की। इसमें चार साल के लिए सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती होगी। योजना के तहत चुने गए युवाओं को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा और इस साल करीब 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल करने की योजना है। योजना के अंतर्गत देश की तीनों सेनाओं में हर घर से एक योग्य युवा को सेना भर्ती में चार साल के लिए मौका मिल सकेगा। यह भर्ती हर साल जारी रखी जाएगी जिससे हर वर्ष युवाओं को मौका मिल सकेगा।

agnipath yojana poster
Source: mygov

यह भी पढ़ें —> इस प्रकार करें ऑनलाइन बजाज क्रेडिट कार्ड अप्लाई।

Agnipath Yojana Eligibility

योजना में भर्ती होने की योग्यता वही रहेगी जो भारतीय सेना पर लागू होती है। भर्ती होने के लिए युवा की उम्र 17 से 21 वर्ष रखी गई है। भर्ती में शामिल हुए युवा को 4 वर्ष तक नौकरी दी जाएगी। योजना के मुताबिक भर्ती हुए 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे और मौका मिलेगा जबकि बाकी 75 फीसदी को नौकरी छोड़नी पड़ेगी। देश की तीनों सेनाओं में भर्ती होने की जो योग्यता रखी गई है उसे पूरा करना अनिवार्य होगा।

agnipath yojana
Source: mygov

Benifits of Agnipath Agniveer Yojana

अग्निपथ योजना को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बहुत सकारात्मक पहल बताया है। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा। इससे देश की सुरक्षा मजबूत होगी और इसे नौजवानों को मिलिट्री सर्विस का मौका देने के लिए लाया गया है। इससे देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसके अलावा सेना रहते हुए मिले अनुभव से विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी भी मिल सकेगी। अग्निपथ अग्निवीर भर्ती का मुख्य उद्देश्य हर घर एक योग्य युवा को सरकारी नौकरी देना भी है।

agnipath agniveer yojana benifits
Source: mygov

Priority in Police After Retirement

अग्निपथ योजना के जवानों को सेवानिवृति के बाद पुलिस भर्ती में दी जाएगी प्राथमिकता।

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय सेना देश का गौरव है और देशवासियों का अभिमान है। भारतीय सेना के जवान हमारे हीरो हैं, रोल मॉडल हैं। उन्होंने कहा कि जो जवान जो अग्निपथ योजना में सेवाएं दे चुके होंगे, उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की कि चार साल तक बलों की सेवा करने के बाद राज्य पुलिस की नौकरियों में ‘अग्निवीर’ को विशेष वरीयता दी जाएगी।
  • मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह ने घोषणा की कि चार साल तक बलों की सेवा करने के बाद राज्य पुलिस की नौकरियों में ‘अग्निवीर’ को विशेष वरीयता दी जाएगी।
Shri Rajnath Singh’s Tweet

Salary in Agnipath Agniveer Yojana

  • युवाओं को चार साल तक नौकरी दी जाएगी।
  • एक वर्ष में सभी महीनों का वेतन समान होगा।
  • प्रत्येक वर्ष वेतन में वृद्धि की जाएगी।
  • प्रथम वर्ष का वेतन रूपये 30000 प्रति माह देय होगा।
  • द्वितीय वर्ष का वेतन रूपये 33000 प्रति माह देय होगा।
  • तृतीय वर्ष का वेतन रूपये 36500 प्रति माह देय होगा।
  • चतुर्थ वर्ष का वेतन रूपये 40000 प्रति माह देय होगा।
  • प्रत्येक महीने के वेतन में से 30 प्रतिशत राशि को Corpus Fund में एकत्रित किया जायेगा।
  • चार साल बाद सेवानिवृति पर कौशल प्रमाण पत्र मिलेगा।
  • चार साल पूर्ण होने पर सेवानिवृति पर रूपये 11.71 लाख सेवा निधि पैकेज दिया जायेगा।
  • सेवानिवृति के पश्चात पेंशन देय नहीं होगी।

Protesting Against Agnipath Recruitment

देश के कई राज्यों में युवा इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार में सबसे अधिक विरोध – प्रदर्शन देखने को मिला है। सेना में शामिल होने की तैयारियां कर रहे युवाओं का यह पक्ष है कि वे सालों तक खूब मेहनत कर सेना भर्ती होने की तैयारी करते हैं। ऐसे में चार साल की नौकरी उन्हें मंजूर नहीं है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार से इस योजना को तुरंत वापस लेने की अपील की है।

Agnipath Agniveer Recruitment 2022

  • सरकार ने 40000 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
  • योग्यता 10 वीं पास। (पूर्ण योग्यता विज्ञप्ति जारी होने पर पता करें।)
  • 17.5 से 21 वर्ष के युवा कर सकेंगे अप्लाई।
  • फॉर्म भरने की फीस सभी वर्ग पर नि:शुल्क रहेगी।
  • फॉर्म शुरू होने व अंतिम दिनांक जल्द ही जारी की जाएगी।
  • ऑफिसियल शॉर्ट नोटिफिकेशन —> Click Here


यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या हुई है तो हमसे संपर्क करें। और भी ऐसी पोस्ट के लिए हमें सब्सक्राइब करना न भूलें। और हाँ, हम व्हाट्सप्प पर भी हैं। व्हाट्सप्प पर लेटेस्ट पोस्ट पाने के लिए व अन्य किसी भी समस्या व सुझाव के लिए सम्पर्क करें।

If you like our post please Like, Comment & Subscribe.

Like us on FB: Daily Tech Updates

Join our WhatsApp group for the latest posts – Daily Tech Updates


Daily Tech Updates

Daily Tech Updates में आपका स्वागत है!

हमसे जुड़ने के लिए और किसी भी प्रकार की News को Miss न करने के लिए सब्सक्राइब करें -

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

3 thoughts on “Agnipath Agniveer Yojana क्या है अग्निपथ अग्निवीर योजना क्या मिलेगा हर घर में एक युवा को सेना में जाने का मौका जानें विस्तार से”

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

कृपया Ads Blocker को बंद करें।

हमारी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए कृपया Ads Blocker को बंद करें, अन्यथा दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करें। हमें Support करने के लिए धन्यवाद।