अध्याय 1: Tally Prime के बारे में
Tally Prime एक एकाउंटिंग कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से हम किसी भी कम्पनी के खातों का कार्य चुटकियों में डिजिटल रूप से अपने कम्प्यूटर पर आसानी से कर सकते हैं।
Tally Prime, Tally Solutions Pvt. Ltd. कम्पनी के द्वारा बनाया गया सॉफ्टवेयर है जो की Tally.Erp 9.0 का अपडेटेड वर्जन है। Tally Solutions ने अपने पुराने सॉफ्टवेयर को अब इस नाम से अपग्रेड किया है जो की पिछले सॉफ्टवेयर की बजाय काफी ज्यादा लाइट वेट व सरल है। यह सॉफ्टवेयर काफी ज्यादा सिक्योर भी है। इस वर्जन में एक ही डिस्प्ले पर महत्वपूर्ण मेन्यूज व रिपोर्ट्स को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।
यदि इस सॉफ्टवेयर को अपने कम्प्यूटर में इनस्टॉल करना है तो उसके लिए कुछ रिक्वायरमेंट्स है
आपका सिस्टम 64 बिट का होना चाहिए तथा जिसमें 64 बिट बेस्ड विंडो भी इनस्टॉल होनी चाहिए।
इस सॉफ्टवेयर के इनस्टॉल के लिए कम से कम आपके पास विंडोज का (Windows 7) वर्जन या इसके बाद के सभी वर्जन में से किसी एक का होना जरुरी है। यदि आप Windows के Windows 7 से पहले के वर्जन इस्तेमाल करते हैं तो यह सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं किया जा सकता है।
इसके लिए आपके पास Windows 7 या इससे भी नवीनतम वर्जन के साथ आपका कम्प्यूटर 64 Bit प्रोसेसर वाला होना चाहिए।
यदि आप पहले से Tally.Erp 9.0 लाइसेंस वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आप इस सॉफ्टवेयर में स्विच कर सकते हैं।
यह सॉफ्टवेयर दो एडिशन में उपलब्ध है –
1 – Silver User Edition (एक यूजर के लिए)
2 – Gold User Edition (एक से अधिक यूजर एक्सेस के लिए LAN Environment के साथ)
इस सॉफ्टवेयर को आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं –